तजा खबर

मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में नाम लिखवाने में हो रही है परेशानी और अतिरिक्त खर्च।मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0शारदा शर्मा ने बताया कि बच्चे मध्य विद्यालय से अष्ठम वर्ग पास कर उच्च विद्यालय के नवम वर्ग में नामांकन करने के लिए टैग विद्यालय को निर्धारित किया गया है।अगर टैग उच्च विद्यालय छात्र के घर से काफी दूर है और कोई अन्य उच्च विद्यालय घर के पास है तो साधारण तरीके से पास वाले उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं होगा?उसके लिए छात्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी से आदेश निर्गत करना होगा और आदेश निर्गत करना आसान और मुफ्त नहीं है इसके लिए पैसा और समय दोनो खर्च करना पड़ रहा है।जिस छात्र को टैग उच्च विद्यालय से हटकर किसी नजदीकी उच्च विद्यालय में नामांकन कराना है तो शपथ पत्र पर अफेडेबिट कराना होगा और उसके साथ विद्यालय स्थनांतर प्रमाण पत्र एवम आधार कार्ड के छाया प्रति के साथ साथ आवेदन लिख कर देना होगा तब जाकर 4 चार घंटा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से नामांकन के लिए पत्र निर्गत होगा।
आगे डॉ0शारदा शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार निशुल्क शिक्षा की बात करती है तथा गरीब छात्र को पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति तक की व्यवस्था है तो दूसरी तरफ नामांकन मे छात्र पैसा और समय दोनो से दोहन हो रहा है।सरकार को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिए और छात्र को दोहन से मुक्त करना चाहिए।