तजा खबर

शहरी क्षेत्र में सड़क की स्थिति जर्जर, समाजसेवी ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

हरिहरगंज शहर से गुजरने वाले एनएच 98 की स्थिति काफी जर्जर है। अनेकों जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। साथ ही मिट्टी और कचरा से सड़क का दोनों छोर पटा हुआ है।इसके कारण सड़क पर धूल उड़ता रहता है। जिससे आने- जाने वाले लोगों तथा सड़क के किनारे दुकानदारों व निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि तेंदुआ से बिहार सीमा तक 21 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था। इसका रखरखाव की जिम्मेदारी एनएचएआई द्वारा शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। परंतु कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अभी तक सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। उधर सड़क की दुर्दशा को लेकर युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क का मरम्मत व सफाई अविलंब कराया जाए। ऐसा नहीं करने पर जनता के साथ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सड़क के मरम्मती का जिम्मा शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी का है। परंतु कंपनी के कर्मियों से कई बार मरम्मती का आग्रह करने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया अवधेश कुमार मेहता, मनोज मेहता, दिनेश स्वर्णकार, विजय प्रजापति, विनोद पासवान, छोटू कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, दीपक पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *