तजा खबर

वसीम शिशु क्लिनिक हुआ बंद तो  आवास पर हो रहा बच्चों का इलाज , मिडिया के सुर्खियों से भी मामला हुआ अचानक गायब,पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे मृत शिशु के परिजन: थानाध्यक्ष

नबीनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नबीनगर (औरंगाबाद) जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय में एक निजी वसीम शिशु क्लिनिक नाम तथा कथित फर्जी रुप से संचालित होने का मामला प्रकाश में आया है। वसीम शिशु क्लिनिक में इलाज के क्रम में एक नवजात के मृत्यु होने के बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने और कानून तथा विधि संम्बत कारवाई के लिए आवेदन दिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने तथा कारवाई के भय से

चिकित्सक तत्काल क्लिनिक से भाग खड़े हुए और मामला देखते ही देखते तुल पकड़ने लगा तथा मिडिया के सुर्खियों में आया। फिर स्थानीय थाना हरकत में तो आईं लेकिन देखते ही देखते सब-कुछ शांत हो गया और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका और नहीं कोई अनुसंधान हो सका। इस संबंध

में नबीनगर के थानाध्यक्ष द्वारा पुछे जाने पर बताया गया कि परिजनों द्वारा मृत शिशु का पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिखित दिए जाने के बाद सभी मामले ठंडे बस्ते में पड गया और अब स्थिति सामान्य है। बताते चलें कि फिलहाल वसीम शिशु क्लिनिक के संचालक सह चिकित्सक अभी बच्चों का इलाज क्लिनिक में न कर अपना आवास पर ही कर रहे हैं।अब सवाल यह उठता है कि घटना के बाद सभी मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना और पोस्टमार्टम नहीं कराने के शर्तों पर किसी तरह का कारवाई नहीं होना और अचानक मिडिया के सुर्खियों से भी सभी मामले गायब हो जाना कहां तक न्याय उचित और कानून तथा विधि संम्बत है अथवा नहीं यह तो कानून के जानकार पंडित ही बता पायेंगे लेकिन फिलहाल इसकी चर्चा नबीनगर के प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर है।