तजा खबर

राशन कार्ड बनवाने के लिए उमड़ा भिड साबित कर रहा है कि प्रखंड में हजारों गरीब राशन से बंचीत है

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय के लोक सेवा केन्द्र के काउंटर पर सैंकड़ों के संख्या में राशन कार्ड बनवाने हेतु महिला एवं पुरुषों का प्रति दिन भीड उमड़ रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के दावे के बावजूद भी

प्रखंड क्षेत्र में हजारों गरीब राशन कार्ड के अभाव में राशन से बंचीत हैं लेकिन इसके लिए जिम्मेवार कौन है इसकी जवाबदेही तय करने और जवाब देह लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नहीं जिला प्रशासन और नहीं जनप्रतिनिधि और सरकार आगे आ रही है। कुटुम्बा प्रखंड पर प्रति दिन गरीबों का हूजूम लोक सेवा केन्द्र पर उमड़ते देखा जा रहा है और कुटुम्बा प्रखंड तो मात्र बानगी है और पुरे जिला का स्थिति यही है। उल्लेखनीय है कि कुटुम्बा प्रखंड सहित पूरे जिला का स्थिति यह है कि एक तरफ गरीब राशन के लिए मोहताज बने हुए हैं लेकिन दुसरी तरफ वैसे लोग जो प्रत्येक वर्ष पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से लाखों रुपए का धान और गेहूं बेचते हैं वैसे लोगों के घरों में परीवार के सभी सदस्यों का राशन कार्ड बना हुआ है और वैसे लोगों को पीडीएस दुकान से बाइक से राशन ढोला रहा है। लेकिन जब गरीबों को राशन नहीं मिलता है तो फिर शासन आपके

द्वार महज खानापूर्ति और मिडिया में महज व्यानबाजी तक ही सिमट कर रहने का आरोप का मुहर लगा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *