तजा खबर

लगेगा मोबाइल लोक अदालत लोग अपने चुनिंदा वादो का निस्तारण घर के पास करवा सकेंगे: सचिव

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रणव शंकर के द्वारा अपने प्रकोष्ठ में मगध ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के उपरांत माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दिनांक 24-5-2023 से 26-5-2023 तक लगने वाली मोबाइल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने हेतु था। बैठक में मोबाइल लोक अदालत  को लेकर विभिन्न दिशानिर्देशों को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों को दिया गया।

जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने बताया की जो व्यक्ति राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने ऋण वाद का निस्तारण नहीं करा सके हैं वे अपने पंचायत क्षेत्र, अथवा प्रखंड में लगने वाली मोबाइल लोक अदालत में अपने ऋण वाद निस्तारण समझौता के अनुसार का करा सकते हैं। मोबाइल लोक अदालत का में वादों के निस्तारण का वही महत्व है जो राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी वाद के निस्तारण का रहता है । अतः अधिक से अधिक लोग अपने क्षेत्र में लगने वाले इस मोबाइल लोक अदालत का लाभ उठाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं स्थान को निर्धारित करेगा। ताकि लोग अपने ऋण वाद को अपने घर और दरवाजे के नजदीक ही समाप्त कर पाएंगे।

4 thoughts on “लगेगा मोबाइल लोक अदालत लोग अपने चुनिंदा वादो का निस्तारण घर के पास करवा सकेंगे: सचिव”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *