तजा खबर

पूर्व राजद विधायक के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, अरवल – औरंगाबाद के पुलिस कर रही है कैम्प, घटना पर जिला पार्षद ने जताया दुःख, एस एफ एल का टीम घटनास्थल पर किया गया रवाना: एसपी, परीजनो का अभी किया जा रहा है फर्द ब्यान दर्ज: थानाध्यक्ष

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर पंचायत के हिच्छन बिगहा निवासी एवं अरवल के पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह के छोटे लड़का दिवाकर कुमार को शुक्रवार को शाम लगभग 8.30 बजे घर से बुलाकर

खलिहान में गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। हत्या के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद अरवल व औरंगाबाद के पुलिस हिचकना बिगहा गांव में कैम्प कर रही है। बता दें कि हिच्छन बिगहा गांव अरवल -औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती

क्षेत्र के सोन नदी के बैंक पर स्थित है और रविन्द्र सिंह अरवल से दो बार विधायक रह चुके हैं। अभी तक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी संवाद प्रेषण तक नहीं मिल सकी है। पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 9931403728 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन स्विच ऑफ रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका। जब दाउदनगर के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताए कि इस संबंध में अभी तक किसी का गिरफ्तारी नहीं हुई है और अभी फर्द ब्यान दर्ज किया जा रहा है। दाउदनगर उतरीं के जिला पार्षद अरविंद कुमार यादव ने घटना पर दुःख व्यक्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ दाउदनगर के नेतृत्व में रात्रि से ही पुलिस हिच्छन बिगहा गांव में कैम्प कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को अभी तक आवेदन नहीं मिला है। वैसे पुलिस को आवेदन प्राप्त होते ही आगे का कारवाई तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बौद्धिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य भी इकट्ठा किया जा रहा है और इसके लिए एस एफ एल का टीम भी रवाना किया गया है।

2 thoughts on “पूर्व राजद विधायक के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, अरवल – औरंगाबाद के पुलिस कर रही है कैम्प, घटना पर जिला पार्षद ने जताया दुःख, एस एफ एल का टीम घटनास्थल पर किया गया रवाना: एसपी, परीजनो का अभी किया जा रहा है फर्द ब्यान दर्ज: थानाध्यक्ष”

  1. Quando suspeitamos que nossa esposa ou marido traiu o casamento, mas não há evidências diretas, ou queremos nos preocupar com a segurança de nossos filhos, monitorar seus telefones celulares também é uma boa solução, geralmente permitindo que você obtenha informações mais importantes.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *