तजा खबर

कुटुम्बा प्रखंड में गहराया पेयजल संकट, अधिकारी मस्त जनप्रतिनिधि चुप

अम्बा(औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अम्बा ( औरंगाबाद) जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका में पेयजल संकट गंभीर रूप धारण करने लगा है। जानकारी के अनुसार डुमरी, डुमरा तथा परता पंचायत के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से जहां चपा कल व बोर जबाब देने लगा है वहीं अधिकांश दलित व पिछड़े

समुदाय के टोला व गांवों में आज तक नल-जल योजना के तहत हर घर नल नहीं लगाया गया है और जहां नल जल योजना के तहत नल जल लगा है उसमें किसी अधिकांश नल मामूली रिपेयरिंग के अभाव में जलापूर्ति नहीं हो रहा है। फलस्वरूप ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट गहराने लगा है तथा भिषण रुप धारण करते जा रहा है। इस संबंध में पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव तथा समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने बताया कि एक तरफ ग्रामीण जहां बुंद बुंद पेयजल के लिए जुझ रहे हैं वहीं अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक बेखबर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पेयजल और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जहां जिल्लत भरे जिंदगी जिने के लिए बेवस और लाचार है वहीं अधिकारी व जनप्रतिनिधि चुनाव और वोट के लिए जनता को भरमा रहे हैं।