तजा खबर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नवादा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर 42 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से नवादा जिला पुलिस ने मात्र 24 घण्टे के अंदर 42 फ़रार अपराधियों गिरफ्तार की गई है। इसकी जानकारी नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है। इसमें 30 मार्च 24 को जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 42 फ़रार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें बलात्कार में 01, हत्या में 03 , मद्य निषेध में 11 ,हत्या के प्रयास में 20 एवं अन्य अपराध में संलिप्त कई गम्भीर में 07 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वही 31 लीटर महुआ शराब तथा 3610 लीटर विदेशी शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई।
इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान कुल 313 वाहनों की आवाजाही के के सिलसिले में विधि बत जाँच की गई है।
वाहन चेकिंग के दौरान कुल राशि 02 लाख 6 हजार 500 रुपये जुर्माना के तौर पर सरकारी नियमानुसार वसूला गया है। नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि इस तरह के क्रूर और जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं उचित सजा दिलाने के लिए नवादा पुलिस संकल्पित और हमेशा तत्पर है ।अपराध को बेझिझक अंजाम देने बाद अन्यत्र स्थानों पर छुपाकर रहने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातर आसूचना संकलन कर रही है तथा इसी के आलोक में न्यायोचित संतोषप्रद कारवाई के लिए प्रयासरत और तत्पर दिख रही है।