तजा खबर

औरंगाबाद जिलामुख्यालय में गहराने लगा है पेयजल संकट, शहरवासी पलायन के लिए हो रहे मजबूर: सुनील शर्मा, पेयजल संकट से निपटने हेतु सैंकड़ों बोरिंग कराया जाएगा: चेयरमैन

औरंगाबाद: अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पेयजल संकट अभी से गहराने लगा है। शहरवासियों को पेयजल संकट गहराने के साथ चिंता बढ़ जाने तथा मजबूरन शहर से पलायन का स्थिति पिछले साल के तरह बनते जा रहा है। उक्त बातें श्री कृष्ण नगर निवासी तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील शर्मा ने बताते हुए कहे कि शहर के वार्ड संख्या

7,8,19,20, में पेयजल संकट भयावह रूप लेते जा रहा है। उन्होंने बताते हुए कहे कि जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण अधिकांश घरों में अभी से ही चपा कल व बोरिंग जवाब देने लगा है। फलस्वरूप स्थानीय लोग शहर से पिछले साल के तरह इस वर्ष भी पलायन के लिए बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने बताते हुए चिंता व्यक्त किया कि जलसंकट सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य वर्गीय लोग हो रहे हैं तथा पढ़ने वाले बच्चों को भी खामियाजा भुगतना पड़ता है। जब पलायन शुरू होता है तो पढ़ने वाले बच्चे भी पलायन कर जाते हैं और तब तीन से चार माह तक वापस नहीं लौटते हैं जिससे स्कूल, कोचिंग व ट्यूशन छुट जाया करता है और उनके भविष्य पर ग्रहण लग जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि इसके लिए नगरपरिषद और जिला प्रशासन मूल रूप से जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल संकट के लिए गंभीर रूप से जशोईया स्थिति श्री सीमेंट फैक्ट्री है इसलिए कि श्री सीमेंट फैक्ट्री अपने कम्पाउन्ड में आवश्यकता से ज्यादा बोरिंग कर जमीन से जल दोहन कर रहा है जबकि श्री सीमेंट फैक्ट्री को सोन नदी से पानी लाने का अनुमति प्राप्त है। भाजपा नेता ने कहा कि सोन नदी से पानी नहीं लाकर अपने कंपाउंड में ही आवश्यकता से ज्यादा बोरिंग आखिर किसके आदेश कराकर जल दोहन कर रहा है? उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद तथा जिला प्रशासन भी नजर अंदाज कर रही है फलस्वरूप शहर में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगता है। इस संबंध में पुछे जाने पर नगर परिषद के चेयर मैन उदय गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताए कि पिछले साल भी पेयजल संकट का समाधान करते हुए पुरे शहर में सैंकड़ों बोरिंग कराया गया था और इस वर्ष भी शहर में सैंकड़ों बोरिंग कराया जाएगा। इसके तहत नलजल व अमृत योजना के तहत भी बोरिंग कराया जाएगा और इस तरह पेयजल संकट से निपटने का तैयारी प्रारंभ है। जब उनसे पूछा गया कि कुछ स्थानीय शहरवासी का आरोपी हैं कि प्रत्येक वर्ष शहर में पेयजल संकट गहराने के लिए श्री सीमेंट फैक्ट्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं के जबाव में चेयरमैन अध्यक्ष उदय गुप्ता कुछ भी बोलने से बचते रहे।

2 thoughts on “औरंगाबाद जिलामुख्यालय में गहराने लगा है पेयजल संकट, शहरवासी पलायन के लिए हो रहे मजबूर: सुनील शर्मा, पेयजल संकट से निपटने हेतु सैंकड़ों बोरिंग कराया जाएगा: चेयरमैन”

  1. Instalación simple y descarga gratuita, no se requieren conocimientos técnicos y no se requiere raíz.Grabacion de llamadas, Grabacion de entorno, Ubicaciones GPS, Mensajes Whatsapp y Facebook, Mensajes SMS y muchas características mas.

  2. Rastreador de teléfono celular – Aplicación de rastreo oculta que registra la ubicación, SMS, audio de llamadas, WhatsApp, Facebook, fotos, cámaras, actividad de Internet. Lo mejor para el control parental y la supervisión de empleados. Rastrear Teléfono Celular Gratis – Programa de Monitoreo en Línea. https://www.xtmove.com/es/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *