तजा खबर

दिव्यांगता व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न।

हिमांशु शर्मा ,खबर सुप्रभात

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति व अनुश्रवण समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहूत हुई। समीक्षा में पाया गया कि यूनिक आई0डी0 हेतु जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत कुल 15556 दिव्यांगजनों के सापेक्ष 9125 दिव्यांगजनों द्वारा यू0डी0 आई0 कार्ड हेतु आवेदन किये गये है, जिसमें से 5228 यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत हुए है, जिनमें 3897 आवेदन पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर पर लंबित है, व दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 1260 दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन किया गया है, परन्तु दिव्यांग बोर्ड के समक्ष परीक्षण हेतु दिव्यांगजन की उपस्थिति न होने के कारण 1260 ओवेदन पत्र लंबित है। जिसके तत्काल निस्तारण हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कैम्प आयोजित कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये, जिसकी समीक्षा दिनांक 20.05.2022 व दिनांक 31.05.2022 को पुनः की जायेगी। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि कार्यालय स्तर पर 80 आवेदन पत्र लंबित है, तथा पात्र लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु दिनांक 11.05.2022 से 26.05.2022 तक तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, चिन्हीकरण उपरान्त पात्र लाभार्थियों को उपकरण वितरित कराकर लाभान्वित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की धारा की उपधारा-4 के अधीन जिला स्तरीय अधिष्ठानों द्वारा की गयी कार्यवाही से क्षुब्ध सरकारी अधिष्ठानों के दिव्यांग सरकारी कर्मचारी द्वारा समिति में अपील की जा सकती है, जिसके लिए प्रार्थना पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। बैठक में उपस्थिति सदस्य वेद प्रकाश सिंघानिया द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजन को उ0प्र0 निगम की बसों में कुछ बसो के परिचालको द्वारा दिव्यांगजनों से अभ्रद व्यवहार किया जाता है तथा दिव्यांगजनों को बीच रास्ते में उतार दिया जाता है, इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन निगम को अवगत कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये कि इस तरह का व्यवहार दिव्यांगजनों के साथ न किया जायें। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, अन्य संबंधित अधिकारी गण सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *