तजा खबर

शिक्षिका का फर्ज़ी प्रमाण पत्र मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगा गया है : डीपीओ , फर्जी प्रमाण पत्र का जिलाधिकारी जांच कर रहे हैं: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता के भलुआडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का दो शैक्षणिक प्रमाण पत्र मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांचा रिपोर्ट मांगा गया है और जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा। जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी स्वयं जांच कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि एक तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित डीपीओ (स्थापना) का कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्र मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगा गया है तो दूसरी तरफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का ब्यान है कि इस मामले का जांच जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। एक ही मामले में शिक्षा विभाग के जिम्मेवार दो पदाधिकारी अलग-अलग ब्यान देकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। ज्ञातव्य हो कि अनिता कुमारी का एक प्रमाण पत्र के अनुसार वह वर्ष 2006में झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा 2002 में ही वह बिहार के दरभंगा जिला के एक संस्कृत महाविद्यालय से उपशास्त्रीय (इंटरमीडिएट) पास कर चुकी है और नियोजन इकाई में प्रमाणपत्र जमा की थी जिसपर अनिता कुमारी का फोटो भी है और हस्ताक्षर भी हैं। दुसरा प्रमाण पत्र अनिता कुमारी आरटीआई के तहत उपलब्ध कराईं है जिसके अनुसार वह हरिहरगंज बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक 2006 में पास किया है तथा 2008 में हरिहरगंज स्थित महिला कालेज से इंटरमीडिएट पास की है। अनिता कुमारी द्वारा आरटीआई से उपलब्ध कराया गया जानकारी के अनुसार उसका नियोजन 2007 में हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि जब 2007 में शिक्षक नियोजन इंटरमीडिएट पास अभियार्थियों को होना था और 2007 में अनीता कुमारी इन्टरमीडिएट पास नहीं थी तो आखिर नियोजन कैसे हुआ? मामला यह है कि दो तरह का प्रमाण पत्र साफ झलक रहा है फिर भी जांच के नाम पर आखिर अभी तक बचाने का कोशिश क्यों हो रहा है। जबकि सरकार को आर्थिक चुना लग रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *