तजा खबर

बडेम ओपी नबीनगर थाना कांड संख्या 420/23 का जांच एनआईए से कराना चाहिए , फर्जी चलान बनाकर किया जा रहा है अवैध बालू का ब्यवसाय, फर्जी चालान बचा रहा अवैध बालू कारोबारियों को

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम स्थानीय पुलिस एवं खनन विभाग के अधिकारियों को बालू के अवैध उत्खनन एवं बालू कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने और कड़ा कारवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। लेकिन अवैध बालू उत्खनन और बालू कारोबारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। ज्ञात हो कि अवैध बालू कारोबारियों तथा लाइनर और अवैध बालू उत्खनन में लगे वाहनों के चालकों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और इसी का नतीजा है कि 1नवम्बर को बडेम ओपी नबीनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक द्वारा होम गार्ड के जवान को रौद दिया गया जिसे होम गार्ड जवान को इलाज के क्रम में मौत हो गया। उक्त घटना निश्चित रूप से जघन्यतम अपराध है और इसकी जांच एनआईए से कराना चाहिए। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन मामले में पुलिस अधीक्षक के सख़्त कारवाई और दिशा निर्देश का असर स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है। सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों का सांठ गांठ बालू कारोबारियों से और इसी का नतीजा है कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम का आदेश और दिशा निर्देश के बावजूद भी जिला में अवैध बालू उत्खनन और शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा बालू का अवैध भंडारन को छापेमारी कर जप्त किया जाता है और इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज होता है लेकिन न तो अभियुक्तों को गिरफ्तारी होती है और नहीं किसी प्रकार का कारवाई। जांच के नाम पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को राहत दिया जाता है और तब अभियुक्त माननीय न्यायालय द्वारा अग्रीम जमानत लेकर पुनः बालू उत्खनन और ब्यवसाय में लग जाता है। चुके स्थानीय थाना और खनन विभाग के अधिकारियों से प्रगाढ़ रुप से सांठगांठ रहता है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग द्वारा जप्त बालू का भी चोरी और बिक्री हो जाता है और इसकी भनक तक स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों को नहीं लगता है इससे खनन विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है।

तुम डाल डाल मैं पात पात

तुम डाल डाल मैं पात पात का चरितार्थ देखने को मिल रहा है अम्बा थाना क्षेत्र में। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के सख्त रूख को देखते हुए बालू के अवैध उत्खनन कर भंडारन कर चुके बालू

कारोबारियों द्वारा एक और बचाव के लिए नया तरीका चुन लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध बालू का भंडारण कर चुके बालू कारोबारियों द्वारा शेरघाटी तथा अन्य जगहों से बालू भेंडर से सांठ गांठ कर फर्जी चलान बनाकर अपना बचाव कर रहे हैं। इस संबंध में कई लोगों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ग्राम पंचायत परता के मुखिया के घर के पास काफी दिनों से बालू का अवैध भंडारन है और इसका बचाव संभवतः फर्जी चलान कर रहा है जो उच्चस्तरीय जांच से ही सच्चाई प्रकाश में आएगा। जानकारी के अनुसार फर्जी चलान स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों का आंख में धूल झोंक रहा है।जिसकी जांच विशेष जांच टीम गठित कर सच्चाई को प्रकाश में लाया जा सकता है। इसके साथ साथ आम जनमानस में यह सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर बालू का भंडारण किस आदेश से और किस लिए बालू का भंडारण किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *