तजा खबर

अनुशासन सभ्य समाज का श्रृंगार है और बने नियम पालन संस्कार है
: निरीक्षी जज

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में पहली बार पधारें निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय का
भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन अधिवक्ता प्रमेन्द्र मिश्रा ने किया, सर्वप्रथम जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह ने निरीक्षी जज राजीव राय को साल बुके और देव मंदिर के मेमेंटो देकर सम्मानित किया, उनके बाद जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया, अपने स्वागत भाषण में रसिक बिहारी सिंह ने जिला विधिक संघ और उसके सदस्यों के गोरवान्वित बातों से निरीक्षी जज को अवगत कराया , जिला जज ने अपने भाषण में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हो रहे सुधार और सौंदर्यकरण का श्रेय निरीक्षी जज को दिया,निरीक्षी जज ने अपनी बातों में अनुशासन,नियम पालन, संयमित रहने पर बल दिया, व्यवहार न्यायालय को सुन्दरता में बिहार के नम्बर एक बनाने पर सहयोग की अपील की, लम्बित मामलों में अधिक से अधिक जोर लगाने की बात कही,बार का समाज के प्रति भी कर्तव्य है, अधिवक्ता अपने सम्मानित अधिवक्ताओ से मार्गदर्शन ले, वकील ही जज बनता है और वकील ही वकील का पिड़ा समझता है इसलिए किसी वकील के साथ घटना घटने पर मानवीय संवेदना सभी को रहना

चाहिए,आज अधिवक्ता संजय शर्मा के मृत्यु पर हम गहरी संवेदना उसके परिवार के प्रति व्यक्त करते हैं,
मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पचास साल वकालत में पुरा कर चुके वरीय अधिवक्ताओं को निरीक्षी
जज द्वारा प्रसस्ति पत्र और साल ओढ़ाकर सम्मानित करवाया गया जिनमें थे उदय कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, रामनरेश प्रसाद, रविन्द्र कुमार, रामेश्वर प्रसाद सिंह,बागेश्वरी प्रसाद, राजनंदन सिंह, धनश्याम मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद सिंह,अंणपूर्णानंद मिश्रा, रामकिशोर सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया गयाधन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और जिला जज तथा निरीक्षी जज के कार्यो की प्रशंसा की

1 thought on “अनुशासन सभ्य समाज का श्रृंगार है और बने नियम पालन संस्कार है<br>: निरीक्षी जज”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *