तजा खबर

विश्व पर्यावरण दिवस पर औरंगाबाद के वरीय पत्रकार गणेश प्रसाद को मिला “ग्रीन योद्धा सम्मान

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

राजस्थान में कला, संस्कृति, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था “भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार के औरंगाबाद के वरीय पत्रकार गणेश प्रसाद को प्रतिष्ठित “ग्रीन योद्धा सम्मान-2023” से नवाजा है। श्री प्रसाद को संस्था की ओर से डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। संस्था की

संस्थापक एवं अध्यक्ष भावना शर्मा ने बताया कि संस्था को “ग्रीन योद्धा सम्मान-2023” के लिए देशभर से नामांकन प्राप्त हुए थे। नामांकनों की स्क्रटनी कर योग्यतम व्यक्तियों के चयन के लिए संस्था ने एक विशेषज्ञ कमिटी गठित की थी। कमिटी की रिपोर्ट के आलोक में ही यह श्री प्रसाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों के योग्य लोगों को यह डिजिटल सम्मान प्रदान किया गया। श्री प्रसाद बिहार के पहले वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हे संस्था की ओर से उन्हे यह सम्मान प्रदान लिया गया है। उन्हे यह सम्मान लेखन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन एवं पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया। इस बीच श्री प्रसाद को ग्रीन योद्धा सम्मान मिलने पर औरंगाबाद के पत्रकारों ने बधाई दी है। पत्रकारों ने कहा कि श्री प्रसाद को यह सम्मान मिलने से हम सभी पत्रकार गौरवान्वित हुए है।

2 thoughts on “विश्व पर्यावरण दिवस पर औरंगाबाद के वरीय पत्रकार गणेश प्रसाद को मिला “ग्रीन योद्धा सम्मान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *