तजा खबर

हरदत्ता बिजली ग्रीड के समक्ष विद्युतकर्मियों का धरना -प्रदर्शन

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के हरदत्ता बिजली ग्रीड के समक्ष मंगलवार को समस्त मानवबल विद्युतकर्मियों द्वारा अपने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में उपस्थित नेताओं ने अपने मांगों से संबंधित मांग पत्र का प्रति भी खबर सुप्रभात को उपलब्ध कराया है। मांग पत्र में एजेंसी को हटाकर एसबीपीडिसीएल कम्पनी में समायोजित किया जाए , दिनांक 04.10.2018 के हड़ताल में निष्कासित सभी मानवबल को पुनः कार्य पर वापस रखा जाए , कम्पनी में रिक्त पदों पर मानवबल को योग्यता एवं अनुभव को आधार मानकर बहाल किया जाए , द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय वार्ता में उपमहाप्रबंधक द्वारा समहति को लागू किया जाए , सभी तरह के श्रम कानुनों का पालन करना सुनिश्चित किया जाए , सम्पादित कर रहे कार्य के आधार पर सभी मानवबल कर्मी को मानदेय निर्धारित किया जाए , माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सम्मान कार्य के सम्मान वेतन दिया जाए , बोनस भुगतान अधिनियम को लागू किया जाए , दिनांक 11.02.2016 के हड़ताल के दौरान FIR हुए वैसे मानवबल जिनको न्यायालय से दोष मुक्त किया गया है को पुनः कार्य पर वापस रखा जाए , विहित कानूनी प्रक्रिया अपनाये बिना किसी भी नियोजीत मानवबल को मनमाने ढंग से कार्य मुक्त किये जाने पर रोक लगाया जाए , कार्य के दौरान उपियोग होने वाली सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाए आदि मांगे शामिल हैं। नेताओं ने बताया कि धरना प्रदर्शन कार्य क्रम तीन दिनों तक चलेगा।

1 thought on “हरदत्ता बिजली ग्रीड के समक्ष विद्युतकर्मियों का धरना -प्रदर्शन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *