तजा खबर

अपने बेटे को नीलाम करके स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने वाला अप्रतिम दानवीर एक मुस्लिम था !

निर्मल शर्मा के कलम से

*_क्या इस बात पर यकीन किया जा सकता है,कि स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान करने के लिए इसी भारतवर्ष में एक ऐसा बहादुर,दिलेर, दानवीर भी था जो अपने बेटे को ही नीलाम करके उससे मिले पैसे को ब्रिटिशसाम्राज्यवाद के खिलाफ लड़े जा रहे स्वतंत्रता संग्राम की जंग को समर्पित कर दिया था ! इसका उत्तर हां में है ! वे महादानी वीर थे बैंगलोर शहर के सबसे सुप्रतिष्ठित और रईस मुस्लिम व्यापारी के घर वर्ष 1987में जन्मे हाजी उस्मान सेठ ! इनके पिता जी का गुजरात राज्य के कच्छ में भी कपड़ों का बहुत बड़ा व्यापार था ।_*
              _ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार हाजी उस्मान सेठ वर्ष 1919में स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे,इसी दौरान उनका प्रगाढ़ परिचय महात्मा गांधी और अली बंधुओं से हुआ,_*_वर्ष 1920 में स्वतंत्रता संघर्ष के इस आंदोलन में पैसों की भारी कमी हो गई,इसके समाधान के लिए महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू और अली बंधु हाजी उस्मान सेठ के यहां मदद मांगने गए। तब वे बगैर ज्यादे आगे-पीछे सोचे ही इण्डियन नेशनल कांग्रेस के नाम एक ब्लैंक चेक व दस किलो सोने के जेवरों से भरा एक बड़ा बैग गांधीजी को पकड़ा दिया और कहा कि ‘आप नाश्चिंत रहें,मेरे पास जो कुछ भी है वो अपने देश की आज़ादी के लिए ही है,जब भी देश को जरूरत होगी मैं उसे नि:संकोच देने के लिए सदैव सहर्ष तैयार रहूंगा ! ‘अपने वतन की भलाई के लिए किए अपने वादे को उन्होंने भविष्य में शिद्दत और बेहद बेहद ईमानदारी से निभाया भी !_*

*_हाजी उस्मान सेठ ‘कांग्रेस के कैश बैग ‘के नाम से मशहूर थे !_*
           ________________

               *_हाजी उस्मान सेठ स्वतंत्रता संग्राम की मदद के लिए अक्सर ब्लैंक चेक ही दिया करते थे, इसलिए उस दौरान वे ‘कांग्रेस के कैश बैग ‘ के तौर पर काफी मशहूर हुए थे ! इतना ही नहीं वे अपने वतन के लिए अपने पैतृक 27 आलीशान बंगलों को बेचकर,वह सारा धन ब्रिटिशसाम्राज्यवादियों के खिलाफ लड़े रहे महात्मा गांधी को दे दिए थे !_* _वे 15 वर्ष तक मैसूर स्टेट कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर भी रहे ! गांधी जी द्वारा आहूत 3 आंदोलनों में वे जेल भी गए ! उनके इस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से ब्रिटिशसाम्राज्यवाद के कर्णधार गोरे अंग्रेज उनसे बेसद नाराज हो गए ! और अब अंग्रज हुक्मरानों ने उनके व्यापार का बहिष्कार करना प्रारंभ कर दिया !_

*_हाजी उस्मान ने व्यापार में घाटा होने के बावजूद अपने 27 बंगलों को बेचकर स्वतंत्रता आंदोलन के मददगार बने !_*
              ______________

            _इन वजहों से हाजी उस्मान सेठ को अपने व्यापार में भारी घाटा होने लगा ! इसकी क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें मजबूर होकर अपनी तमाम संपत्तियों को गिरवी रखना पड़ा और बेचने को भी बाध्य होना पड़ा था !_ *_ऐसी विषम परिस्थितियों में भी जब वर्ष 1930 में जब स्वतंत्रता संग्राम लड़ रही इण्डियन नेशनल कांग्रेस कमेटी को फिर एक बार फण्ड की ज़रूरत हुई तो जवाहरलाल नेहरू ने उस्मान सेठ साहब को मदद करने के लिए अनुरोध किया,तब उन्होंने अपने कीमती 27 बंगलो को बेचकर गांधीजी को दान में दे दिया ! हाजी उस्मान सेठ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के समर्थन में नेशनल कांग्रेस कमेटी को दी गई यह बड़ी राशि आज के हिसाब से 7000 करोड़ रुपये मतलब 70 अरब रूपए आंकी गई है ! बात यहीं नहीं रूकी वे अपनी उस वक़्त की कारोबारी तंगहाली और बर्बादी की फिक्र नहीं की और अपने बड़े बेटे इब्राहिम को ही गिरवी पर रखकर उससे जो रूपए प्राप्त किए उसे कांग्रेस कमेटी के पार्टी फ़ण्ड में जमा करा दिए ! ऐतिहासिक रूप से महाराणा प्रताप के समय में भामाशाह का अक्सर उदाहरण दिया जाता है, लेकिन अपने वतन की खातिर अपने बेटे को गिरवी रख देने की यह मिशाल भारत सहित दुनिया में अन्यत्र कहीं भी मिलना दुर्लभतम् है या ऐसी कोई मिशाल ही नहीं है !_*
             _ये बात जब गांधीजी को मालूम हुई तब वे कांग्रेस कमेटी की सार्वजनिक सभा में हाजी उस्मान सेठ की कुर्बानियों का हवाला देते हुए कहा कि ‘हाजी उस्मान सेठ के हम सभी सदा के लिए कर्ज़दार हो गए हैं। इनके देश के लिए किए अप्रतिम त्याग और बलिदान का बदला चुकाया ही नहीं जा सकता है ! ‘_

*_विदेशी कपड़ों के बहिष्कार में अपनी दुकान के ही लाखों रूपए मूल्य के कपड़े में आग लगाई !_*
           _____________

            *_गांधीजी से वे इतने प्रभावित हुए कि जब ब्रिटेन के बने कपड़ों की बायकाट करने के लिए विदेशी कपड़ों की होली जलाई जलाई जाने लगी,तब वे अपनी कपड़े की बहुत बड़ी दुकान में रखी लाखों रूपए मूल्य के विदेशी कपड़ों को भी आग के हवाले कर दिया ! वर्ष 1920 -1921 में अंग्रेज़ी स्कूलों के बाईकाट के आंदोलन में हाजी उस्मान सेठ साहब ने इण्डियन नेशनल स्कूल खोलकर गरीब भारतीय लोगों के बच्चों के लिए स्वदेशी पढ़ाई की भी व्यवस्था कर दिया था !_*
        *_आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादे खराब होने के बाद हाजी उस्मान सेठ अक्सर बीमार रहने लगे और अन्ततः वर्ष 1932 में बेंगलौर में ही उनका देहावसान हो गया !_*

*_बेटे इब्राहिम ने 300एकड़ भूमि की सरकारी पेशकश को ठुकराया !_*
        _________________

          _भारत के वर्ष 1947 में ब्रिटिश साम्राज्य वादियों से स्वतंत्र होने के उपरांत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने वर्ष 1949में हाजी उस्मान सेठ साहब के बेटे इब्राहिम को,जिन्हें वे पूर्ववर्ती काल में नीलाम भी कर दिए थे,को 300 एकड़ ज़मीन देने की पेशकश की थी,लेकिन हाजी उस्मान सेठ साहब के इस बेटे इब्राहिम ने इतने बड़े जमीन के भूखंड को यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया था !_

*_‘अगर बहुत ज्यादे जरूरी हो तो अपने वतन के लिए मौत को गले लगाने से भी मत हिचको !’- हाजी उस्मान सेठ_*
         ____________
   

        _हाजी उस्मान सेठ के बेटे इब्राहिम ने कहा कि_  *_“हमारे वालिद हाजी उस्मान सेठ ने अपने आखिरी दिनों में मरने से पूर्व कहा था कि ‘मैं तुम लोगों के लिए कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा हूं,मैंने अपने वतन को आज़ाद कराने के लिए तुम सभी लोगों के साथ बहुत ज्यादे ज़्यादती ज़रूर की है,अब तुम लोग ख़ुद अपने पैरों पर खड़े होओ और जब तक ज़िंदा रहो अपने इस वतन के लिये जीओ और अगर बहुत ज्यादे जरूरी हो तो अपने वतन के लिए मौत को भी गले लगाने से मत हिचको !”_* _इसके बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल ने स्वतंत्रता संग्राम को अक्षुण्ण रखने के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले और वतन के लिए दान देने वाले आधुनिक भामाशाह रूपी हाजी उस्मान सेठ के बेटे इब्राहिम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।आजकल_ *_स्वतंत्रता संग्राम में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने वाले हाजी उस्मान सेठ जैसे लोगों को आधुनिक युवा पीढ़ी और सरकार की चमची भांड़ मिडिया ने बिल्कुल विस्मृत कर दिया है !_*

*_‘भारत छोड़ो आंदोलन ‘ को हर हाल में कुचल देना चाहिए – बीजेपी के लब्धप्रतिष्ठित नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी_*
___________________

           _दूसरी तरफ आज इस देश में कुछ ऐसे देशद्रोहियों का एक गुट जो भारत की सत्ता पर येनकेनप्रकारेण कब्जा जमा लिया है,जिनके पूर्वजों का इस देश के स्वतंत्रता संग्राम में रत्ती भर भी योगदान नहीं था,उल्टा इनके तत्कालीन बड़े नेता स्वतंत्रता संग्राम के विरूद्ध जाकर इस देश पर अकथनीय जुल्म करनेवाले ब्रिटिश साम्राज्य वादियों को बार-बार इस आशय का अनुरोध कर रहे थे ! कि_ *_‘हमें कांग्रेस द्वारा आहूत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई रूचि नहीं है, हमारी पूरी निष्ठा ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति है ! ‘_*
            _उदाहरणार्थ बीजेपी के कथित प्रातः स्मरणीय महान नेता श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भीषण स्वतंत्रता संग्राम के समय देश के साथ क्या कर रहे थे ?उसकी एक बानगी देखिए,जो हम यहां पर प्रस्तुत कर रहे हैं ।_ *_26 जुलाई 1942 को बंगाल के गवर्नर को चिट्ठी लिखकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने “भारत छोड़ो आंदोलन ” को हर हाल में कुचलने की सलाह दी थी तथा अंग्रेजी हुकूमत के प्रति अपनी वफादारी दोहराई थी !_* _उसी का एक अंश देखिए-_
          *_“प्रश्न यह है बंगाल में इस आंदोलन मतलब भारत छोड़ो आन्दोलन से कैसे निपटा जाए ? प्रांत का प्रशासन इस तरह से चलाया जाना चाहिए कि कांग्रेस द्वारा हर संभव कोशिश करने के बाद भी यह आंदोलन प्रांत में जड़ पकड़ने में असफल रहे। हम लोगों,विशेषकर जिम्मेदार मंत्रियों को चाहिए कि जनता को समझाएं कि कांग्रेस ने जिस स्वतंत्रता को हासिल करने के लिए आंदोलन शुरू किया है,वह स्वतंत्रता जनप्रतिनिधियों को पहले से ही हासिल है। कुछ मामलों में आपात स्थिति में यह स्वतंत्रता कुछ सीमित हो सकती है। भारतीयों को अंग्रेजों पर भरोसा करना चाहिए ! “_* _(संदर्भ- ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी,लीव्स फ्राम ए डायरी, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, दिल्ली, पृष्ठ संख्या – 183 )_
 
*_राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आजाद हिन्द फौज में भर्ती युवकों की हत्या करा रहा था !_*
            ______________
  

           _इसके अतिरिक्त इसी_ *_बीजेपी की पितृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जब राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित ‘आजाद हिन्द फौज ‘में भर्ती हुए युवाओं की निर्ममता पूर्वक हत्या तक करवा रहा था ! यही नहीं यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दू युवकों को राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित ‘आजाद हिन्द फौज ‘ और इस वतन की कट्टर दुश्मन ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की सेना में सेवा देने के लिए हिन्दू युवकों की तेजी से भर्ती करने के लिए देश भर में कैंप लगाने में शामिल था !_*
             
    

2 thoughts on “<em>अपने बेटे को नीलाम करके स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने वाला अप्रतिम दानवीर एक मुस्लिम था !</em>”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *