तजा खबर

18 वीं लोकसभा चुनाव और मोदी की गारंटी वाले जुमला

आलोक कुमार निदेशक सह संपादक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। चुनाव के नोटीफिकेशन के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी 2 फरवरी को औरंगाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम के बहाने पहुंचे और सरकारी कार्यक्रम को भाजपा के कार्यक्रम बना दिया गया। सभा स्थल और आसपास भाजपा का होर्डिंग्स और झंडा उसकी गवाही दे रहा था। फिर 4 अप्रैल को जमुई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी का चुनावी सभा आयोजित किया गया और 7 अप्रैल को नवादा में चुनावी

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

सभा प्रस्तावित है। गया में भी प्रधानमंत्री का चुनावी सभा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री और एनडीए के प्रत्याशी मोदी के गारंटी के नाम पर चुनावी अखाड़ों में ताल ठोक रहे हैं। लेकिन मोदी की गारंटी पर बिहार के मतदाताओं को कितना भरोसा है यह तो चुनाव परिणाम से ही जाहिर होगा। लेकिन मोदी के गारंटी की चर्चा जब हम करते हैं तो एक यक्ष प्रश्न सामने है कि औरंगाबाद में वर्षों पूर्व स्थापित हुए सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर आज कहां है और इसके लिए जिम्मेवार कौन है? गुरारू के सुगर मिल आज किस स्थिति में है और आखिर चालू कब होगा? पूर्णिया हवाई अड्डा का वायदा करने के बावजूद वो आज कहां है? मोतीहारी और मढ़ौरा का चीनी मिल खुलवाने का वायदा था वो आज कहां है? चंपारण टेक्स्टाइल पार्क, दरभंगा एम्स, दरभंगा आईटी पार्क, कब बनकर तैयार होगा? मोदी जी बिहार में कितने फैक्ट्री, कितने हवाई अड्डा और कितने ट्रेनें दी? बिहार के लोग बैंकों में पैसा जामा करते हैं लेकिन बिहार के लोगों को लोन नहीं मिलता है, लोन मिलता है आपके गुजरात में उद्योगपति मित्रों को इसमें 30 से ज्यादा उद्योगपति देश से पैसा लेकर भाग गया और आप देश के चौकीदार बनकर गाढ़ी नींद सोते रहे। बिहार के 5 लाख लोग गुजरात के सूरत में मजदूरी करते हैं तो बिहार में फैक्ट्री कब देंगे? केवल 5 किलो अनाज से काम नहीं चलेगा।