तजा खबर

जिला के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बरामद, पुलिस अधीक्षक ने किया नगर थाना का निरीक्षण व दिया आवश्यक निर्देश

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

03 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा जिला के नगर थाना का औपचारिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा थानाध्यक्ष को अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन,

गंभीर शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी, थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन अवैध खनन / परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने एवं थाना साफ -सफाई की समुचित व्यवस्था इत्यादि करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये, नवीनगर थाना द्वारा शराब के विरुद्ध विशेष छापमारी के दौरान गाँव मुटुर बिगहा

से 320 बोतल देशी शराब {झारखण्ड निर्मित} 180 ml का कुल 57.6 लीटर बरामद कर अग्रतर करवाई की जा रही है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार लगातार शराब के विरुद करवाई में ढिबरा थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1104 बोतल 180 ml कुल 198.7 लीटर royal blue whisky शराब बरामद किया गया मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है। इसी तरह एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के पौथू  थाना अंतर्गत गाँव आचुकी के लक्ष्मण पासवान के घर के पास झाड़ी में छुपाकर रखे गये शराब के आसूचना के आधार पर 30 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़े जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है |

1 thought on “जिला के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बरामद, पुलिस अधीक्षक ने किया नगर थाना का निरीक्षण व दिया आवश्यक निर्देश”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *