तजा खबर

पुलिस अपराधियों को संरक्षण देते हुए बचाने का काम कर रही है: पूर्व विधायक

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

हरिहरगंज- हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मंगलवार को अपने हरिहरगंज स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि सोमवार को तीन अपराधी हमले की नीयत से पिस्टल के साथ मेरे आवास पर आए थे। जिसे मेरे सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा था। जबकि दो अन्य अपराधी भाग खड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी को मेरे द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सौंपा भी गया। इस संबंध में मेरे द्वारा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। बावजूद इसके बिहार राज्य के कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अपराधी वरुण कुमार सिंह को नन वेलेबुल केस दर्ज कर एक दिन बाद हरिहरगंज थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया।  जबकि दो अन्य फरार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से भी आवेदन लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस किसी के दबाव में आकर अपराधियों को संरक्षण देते हुए बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत मॉब लीचिंग के तहत हत्या करने का साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के सपोर्ट में थाना के आसपास काफी संख्या में एक गुट के लोगों द्वारा मेरे निहत्थे समर्थकों पर अचानक हमला बोला गया था। उन्होंने पूरे मामले में थाना प्रभारी पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही निष्पक्षता पूर्वक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की जाती है। तो जल्द ही जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

1 thought on “पुलिस अपराधियों को संरक्षण देते हुए बचाने का काम कर रही है: पूर्व विधायक”

  1. My brother suggested I might like this web site.
    He was totally right. This post truly made my day.
    You cann’t imagine just how much time I had spent for this information!
    Thanks! I saw similar here: Dobry sklep

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *