तजा खबर

भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय विद्यालय के प्राध्यापक को समय सीमा के अंदर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश, विलम्ब अथवा सूचना नहीं उपलब्ध कराने पर प्रधानाध्यापक खुद होंगे जिम्मेवार, आरटीआई मांगे जाने से प्रधानाध्यापक के परिजन एवं उनके समर्थक गुस्सा में


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) ने कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूचना अधिकार कानून के तहत परता गांव निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार द्वारा मांगे गए सूचना उपलब्ध कराने हेतु वांछित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सूचना उपलब्ध नहीं कराने अथवा विलंब के लिए प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेवार होंगे का चेतावनी भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आकाश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सूचना अधिकार कानून के तहत भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय के प्रधानाध्यापक का योग्यता प्रमाण पत्र,

नियुक्ति पत्र, नियुक्ति हेतु आयोजित ग्राम सभा आदि कई दस्तावेजों का छाया प्रति उपलब्ध कराने का मांगा किया था। जिसके आलोक में प्राध्यापक को लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा उक्त आदेश निर्गत किया गया है। साथ ही चेतावनी भी दिया गया है कि सूचना उपलब्ध नहीं कराने अथवा विलंब के लिए प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेवार होंगे। समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने मिडिया को आदेश का प्रती उपलब्ध कराते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मांगी गई सूचना अभी तक मुझे उपलब्ध नहीं कराया गया है और समय सीमा पार हो

चुका है इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कम दोषी नहीं हैं। आकाश ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है फलस्वरूप जिला में शैक्षणिक आरजकता के साथ साथ अनुशासनहिनता का माहौल कायम हो चुका है। आकाश ने भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नियोजन फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर होने का गंभीर आरोप लगाते हुए सरकारी राशि को अब तक लाखों रुपए का चुना लगाया गया है और अभी भी लगाया जा रहा है। आकाश ने कहा कि उसके पति भी भ्रष्टाचार के आरोप में आवास सहायक से बर्खास्त हो चुका है और अब वह अपने आप को मुखिया होने का परिचय देता है तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का योजना बनाता है जिसका आडियो रिकार्डिंग महिनों से वायरल हो रहा है। आकाश ने कहा कि जिला प्रशासन अभी तक वायरल विडियो के आलोक में जांचोपरांत अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है जो गंभीर मामला है। उन्होंने आगे बताया कि परता ग्राम पंचायत के मुखिया का एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो संदेह के घेरे में है। मुखिया द्वारा फर्जी तस्वीर वायरल करने से पंचायत के जनता गुमराह हो रहे हैं जिसकी जांच भी जिला प्रशासन को कराते हुए वास्तविकता को प्रकाश में लाना चाहिए। आकाश ने कहा कि मुखिया द्वारा चंद लोगों के साथ बंद कमरे में लगातार ग्राम सभा कर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है और योजनाओं के राशि को डकार लिया गया है। अधिकारियों से शिकायत करने पर भी अभी तक कारवाई नहीं होना और जांच के नाम पर लीपापोती तथा दोषियों को बचाने का खेल खेला जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। आकाश ने कहा कि यदि हालात यही रहा तो मैं जल्द ही माननीय उच्च न्यायालय में परिवाद दायर करने के लिए बाध्य होंगे और संबंधित अधिकारी भी हाईकोर्ट के कठघरे में खड़ा होंगे। उन्होंने कहा कि मुखिया और मुखिया पुत्र तथा उनके गुर्गे आपा खो चुके हैं तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और अपने विरोधियों को जान माल के छती पहुंचाने का पृष्ठभूमि तैयार करने में सक्रिय हैं जो हतासा और बौखलाहट का परिचय दे रहा है।

1 thought on “भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय विद्यालय के प्राध्यापक को समय सीमा के अंदर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश, विलम्ब अथवा सूचना नहीं उपलब्ध कराने पर प्रधानाध्यापक खुद होंगे जिम्मेवार, आरटीआई मांगे जाने से प्रधानाध्यापक के परिजन एवं उनके समर्थक गुस्सा में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *