तजा खबर

औचक निरीक्षण में घोर अनियमितताएं पकड़ी गई

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह ने अनियमितताएं के गुप्त सूचना के आधार पर प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का औचक निरीक्षण अपने टीम के साथ किया, किशोर न्याय बोर्ड औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बहुत सारे खामियां पाई गई है, मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं,भोजन तीन टाईम नहीं,आज भी बीस किशोर को भोजन नहीं मिल पाया, पर्याप्त कपड़ा नहीं,कुछ कर्मी अनुपस्थिति पाए गए, डॉ भी अनुपस्थिति थे,फ्रिज भी गायब थी,साफ सफाई बच्चों द्वारा कराने की शिकायत मिली है,कई कारणों से बच्चों ने कुछ दिन पहले हड़ताल भी किया था,अंत में बच्चों ने लिखित शिकायत किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी औरंगाबाद को दिया है इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के सदस्य प्रवीण कुमार और डॉ गुलाब देवी सहित अन्य उपस्थित थे।