तजा खबर

पुस्तकालय अध्यक्ष को सुपुर्द किया गया बहुमूल्य विधि पुस्तकें

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेन्द्र सिंह ने निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजे गए बहुमूल्य नये प्रकाशित विधि के दस पुस्तकें जिला विधिक संघ औरंगाबाद के पुस्तकालय अध्यक्ष चंन्द्रकाता कुमारी को प्रदान किया जिसका लाभ आज से जिला विधिक संघ के अधिवक्ता ले सकते हैं, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि कल जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजी गई 10 उपयोगी, अतुलनीय विधि पुस्तकें अध्यक्ष और महासचिव को शुभकामनाएं सहित प्रदान किया गया था, जिसे जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष और महासचिव ने अधिवक्ताओ को लाभ प्राप्त करने के लिए जिला विधिक संघ के पुस्तकालय अध्यक्ष  चंन्द्रकाता कुमारी को सुपुर्द किया, महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि हम जब से महासचिव बने हैं अधिवक्ता समाज के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं इसी कड़ी में निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए विधि के
अनमोल नयी पुस्तकें प्राप्त होना अविस्मरणीय


क्षण है हम चाहेंगे कि निरीक्षी जज का इसी तरह से आगे प्रेम मोहब्बत बना रहे और इस सहयोग के लिए जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव का भी आभार व्यक्त करते हैं उनका औरंगाबाद में जिला जज बने मात्र तीन माह हुए हैं इतने कम समय में औरंगाबाद के अधिवक्ताओ के बीच गहरा मधुर सम्बन्ध बना लिए हैं और इनके आने से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और लोक अदालत के वादों के सुनवाई और निष्पादन में तेजी आ रही है,साफ सफाई नियमित हो रही है परिसर अतिक्रमण से मुक्ति मिली है ,रात में काफी सुंदर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद दिखता है, जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बार और बेंच के रिश्ते को काफी
संवेदनशीलता के साथ मजबूत कर दिये है, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि युवा अधिवक्ताओं को नये प्रकाशित पुस्तकें की कमी खल रही थी निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय का योगदान
हम सब पर बहुत बड़ा कृपा है जिसके लिए हम सब उनके आभारी हैं युवा अधिवक्ताओं में नया नया कानून की जानकारी पुस्तकालय से अब मिल सकेंगी इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नवीन कुमार,आंकेक्षक सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे।

2 thoughts on “पुस्तकालय अध्यक्ष को सुपुर्द किया गया बहुमूल्य विधि पुस्तकें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *