तजा खबर

न्यायालय ने लगाया थानाध्यक्ष को पांच हजार का जूर्माना

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने ओबरा थाना कांड संख्या 533/22 में दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ओबरा थाना प्रभारी को न्यायालय के आदेश का अवहेलना का
उतरदायि ठहराते हुए पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 28/01/23 को कांड दैनिकी , अपराधिक इतिहास और जख्म प्रतिवेदन कि मांग कि गया था 31-01-23 को वाद दैनिकी प्रस्तुत किया गया था,पुरक जख्म प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का स्मार पत्र 06/02/23 को भेजा गया, न्यायिक आदेश के अवहेलना कर वांछित प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर शोकोज 13/02/23 को भेजा गया था किन्तु आज भी न प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया न उपस्थित होकर शोकोज का जवाब दिया गया इस प्रकरण को न्यायालय ने आदेश का घोर अवहेलना माना और थाना प्रभारी ओबरा के वेतन से 5000 रू कटौती का आदेश दिया और इस आदेश कि एक एक कोपी आरक्षी अधीक्षक और जिला कोषागार पदाधिकारी को भेजकर आदेश का अनुपालन का आदेश दिया गया है।

1 thought on “न्यायालय ने लगाया थानाध्यक्ष को पांच हजार का जूर्माना”

  1. E – Mail is not safe, and there may be weak links in the process of sending, transmitting and receiving e – Mails. If the loopholes are exploited, the account can be easily cracked.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *