तजा खबर

बिजली के आंखमिचौली से ग्रामीण परेशान, शाम ढलते ही अंधेरा में डुबा कुटुम्बा के ग्रामीण इलाका

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

16 सितम्बर (शनिवार) को दिन भर बिजली के आंखमिचौली से कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जन जिवन अस्त व्यस्त रहा वहीं किसानों के फसल को सिंचाई भी बाधित रहा। जानकारी के अनुसार हरदत्ता , बैरांव तथा जमुआ बिजली ग्रिड से दिन भर बिजली आंखमिचौली का खेल खेलते रहा और शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डुब गया है। बताते चलें कि इन क्षेत्रों में आए दिन अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली का आंखमिचौली का खेल होते

रहता है और विभागीय अधिकारियों का बिजली व्यवस्था को अविलंब सुधारने का आश्वासन मात्र उपभोक्ताओं को मिलते रहता है। लेकिन बिजली व्यवस्था का हाल यह है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ़ सरकार 24 घंटा बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन कुटुम्बा प्रखंड में हरदत्ता बैरांव और जमुआ बिजली ग्रिड के अधिकारियों का मनमानी और लापरवाही सरकार व विभाग के सभी दावे का असलियत का पोल खोल कर रख दिया है। उल्लेखनीय है कि बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों तथा बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच हमेशा बाद विवाद होते रहने का समाचार भी मिलते रहता है। लेकिन इसकी चिंता न तो सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का है और नाही तथाकथित समाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं को। ग्रामीणों को माने तो केवल चुनावी मौसम में हर गांव के गली मुहल्ले तथा शहर के चाय पान के दुकानों पर नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है और चुनाव बाद वे अपने घरों में दुबक जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *