तजा खबर

पटना उच्च न्यायालय के फैसला से उत्साह

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

रजौली को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने के पटना उच्च न्यायालय के फैसले से पूरे नवादा जिला के लोग उत्साहित हैं। इसी के आलोक में सोसाइटी ऑफ NGO अवेयरनेस सह आर्यभट्ट एजुकेशन सोशल साइंस और लोक स्वातंत्र्य संगठन (PUCL) की ओर से रजौली अनुमंडल के छपरा गाँव के मनरेगा भवन में 6 नवम्बर 23 को 2 बजे दिन में एक एतिहासिक भव्य जनहितैषी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रथम चरण में रजौली को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने में अहम योगदान देने वालों का सम्मानपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। ख़ासकर इसके असली हकदार विनय कुमार सिंह समेत अन्य सहयोगियों को उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा। दूसरे चरण में घोषित किए गए रजौली पर्यटक क्षेत्र के चौमुखी विकास पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही तीसरे चरण में रजौली वासियों के लिये कुछ रचनात्मक कार्यों की घोषणा की जाएगी। सोसाईटी ऑफ NGO अवेयरनेस सह आर्यभट्ट एजुकेशन सोशल साइंस के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद शर्मा तथा पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि उक्त जनपक्षीय कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों के साथ पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है। रजौली क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्यों से प्रायोजित यह एतिहासिक अद्भुत अनमोल कार्यक्रम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *