तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ा सैलाब, अब तक का रिकॉर्ड वादों का हुआ निष्पादन : अधिवक्ता शतीश स्नेही,
स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से लोगो को मिला स्वास्थ्य का लाभ

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में तथा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक का मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के

सभागार में किया गया जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमित कुमार, जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, लोक अभियोजक श्री पुष्कर अग्रवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुकूल राम के द्वारा

संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण अन्य विभागो के पदाधिकारीगण तथा बहुत संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहें। पुरे कार्यक्रम का संचालन रिटेनर श्री अभिनन्दन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आगंतुको का स्वागत अभिभाषण अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी श्री योगेश कुमार मिश्र ने किया। तथा कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुदीप पांडेय ने किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने लोगों को लोक अदालत का महत्व एवं फायदे के विषय में लोगों को बताया और लोगों से अधिक से अधिक इस अवसर का लाभ उठाने हेतु अपील किया। अपने संबोधन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने कहा कि आज राष्ट्रिय लोक अदालत का आयोजन जन कल्याण के लिए किया गया हैं, क्योंकि लोक अदालत एक एैसा माघ्यम है| जिसमें न तो किसी की हार होती हैं न ही किसी की जीत होती हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमित कुमार ने बीमा कंपनियों से अपील किया कि वे खास कर के इस अवसर पर किसी का सहारा बने क्योंकि आपके द्वारा प्रदत मुआवजा राशि किसी परिवार की विकास प्रगति की रीढ हो सकती हैं| वही लोक अभियोजक श्री पुष्कर अग्रवाल ने बीमा कंपनियों एवं बैंक के पदाधिकारियों से कहा कि आज के दिन आप सभी वाद के ज्यादा तकनीकी चीजों पर ध्यान न दे बल्कि जन कल्याण हेतु जितना हो सके लोगों को लाभ पहुचाये। विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि लोक अदालत से मैं तब से जुडा हु जबसे इसकी परिकल्पना हुई है तथा बार हमेशा कदम से कदम मिलाकर वादों के निष्पादन में सहयोगा करता आया हैं।
       23 साल पुराने मामले समेत कई दशको पुराने मामलें का भी हुआ निस्पादन।*
यह राष्ट्रीय लोक अदालत कई मामलें में अविष्मरनीय रहा इस लोक अदालत में जहा अपने वाद के निष्पादन में अपने कई रिकार्ड को तोडते हुए एक नया मिल का पत्थर स्थापित किया| वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायालय, अधिवक्तागण के प्रयास से दर्जनों ऐसे मामले का निष्पादन हुआ जो दसको पुराने थे जिनमें जी0 आर0 1901 मदनपुर थाना कांड सं0 02/2021 का मामला 23 साल पुराना था जो बेहद ही छोटे अपराध का था तथा उक्त वाद में सूचक रामनंदन सिंह के द्वारा गाड़ी में तोड-फोड़ हेतु दस अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कराया गया था जिनमें दो अभियुक्तो की मृत्यु भी हो चुकी थी ऐसे अन्य केसो में जी 0 आर0 5303, 1044/05, 1069/05, 702/06, 1245/06, 1659/06, 810/05 आदि कई ऐसे मामले रहे जो इस लोक अदालत में निस्पादित हुए। और पक्षकारों में संतोष और उत्साह का भाव दिखा
राष्ट्रीय लोक अदालत में 2537 वाद का निष्पादन के साथ कुल14.42 करोड़ का समझौता कराया गया*  
राष्ट्रीय लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 10  वादों में कुल 53.75 लाख रूपये का समझौता कराया गया| जिसमे सभी की भूमिका बेहद ही सराहनीय रही| पारिवारिक मामलें से सम्बन्धित 10 वाद,  आपराधिक सुलहनीय मामलें से सम्बन्धित 350 वाद, एन आई एक्ट के 07, मामलों में 21.60 लाख का समझौता, मनीसूट 01 वाद टेलीफ़ोन के 09 मामलों में 19 हजार का समझौता, माप तौल 03 मामलों में 10500 रूपये इसके साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से सबन्धित 479 वाद तथा बैंक ऋण से सम्बन्धित 1671 मामलें का निस्तारण करते हुए कुल 13.66 करोड़   रूपये पक्षकारो को राहत दिया गया इस तरह कुल 2537 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल लगभग 14.42करोड़ रूपये का समझौता कराया गया जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ो के साथ-साथ पिछले बड़े रिकॉर्ड से डेढ़ गुना से भी ज्यादा वादों का निष्पादन का रिकॉर्ड है|
बेंच वार न्यायालय से जुडें वादों की निष्पादन सं0-
बेंच सं0.-01-20
बेंच सं0.-03-50
बेंच सं0.-04-56
बेंच सं0.-05-26
बेंच सं0.-06-04
बेंच सं0.-07-42
बेंच सं0.-08-49
बेंच सं0.-09-44 के अतिरिक्त दाउदनगर तीनों बेंचों में 84 न्यायालय से संबंधित वादों का निष्तारण हुआ तथा बेच सं0 -02 बैंक से संबंधित थे। साल के पहले लोक अदालत में रिेकार्ड वादों के निष्पादन पर प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने कहा कि पिछले रिकार्ड कोर्ट में वाद 266 निष्पादित था जो इस बार 378 हैं जो लगभग डेढ गुणा से ज्यादा हैं जो एक बहुत बडी उपलब्धि हैं जिसमें माननीय निरीक्षी न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय श्री राजीव राय का निर्देश और जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव का मार्गदर्शन  से यह संभव हो पाया हैं जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों, वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं लोक अदालत से जुडें समस्त लोगों को बहुत- बहुत बधाई एवं धन्यवाद पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत पहली बार लक्ष्य से भी काफी ज्यादा सूलहनीय वादों के निष्पादन कराने में सफल हुई है इसमें मीडिया जगत औरंगाबाद का विशेष योगदान रहा है।

2 thoughts on “राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ा सैलाब, <em>अब तक का रिकॉर्ड वादों का हुआ निष्पादन</em> : अधिवक्ता शतीश स्नेही,<br>स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से लोगो को मिला स्वास्थ्य का लाभ”

  1. Jeśli Twój mąż usunął historię czatów, możesz także skorzystać z narzędzi do odzyskiwania danych, aby odzyskać usunięte wiadomości. Oto kilka powszechnie używanych narzędzi do odzyskiwania danych:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *