तजा खबर

औरंगाबाद में किटनाशक दुकान में बिक रहा था गांजा, नगदी सहित गंजा बरामद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सिन्हा कालेज के पास रामबिलास यादव के मकान में चल रहे किटनाशक के दुकान में गंजा का बिक्री धड़ल्ले से चल रहा था। इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम को गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को मामले का सत्यापन हेतु

आदेश दिए जिसके आलोक में नगर थाना अध्यक्ष ने अविलंब कारवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक शिशुपाल कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक जगरनाथ ठाकुर के साथ सशस्त्र बल उक्त किटनाशक दुकान में छापेमारी की तो 680ग्राम गांजा एक मोबाइल तथा 2290 हज़ार रुपए नगद बरामद किया गया। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 163/23 दिनांक 6.3.2023 को धारा 20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त राजेंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य जानकारी के अनुसार अंबा थाना कांड संख्या 62/23 दिनांक 6.3.2023 को भा० द० वि० के धारा 414 के अभियुक्त राजू रंजन कुमार पिता कृष्णा राम ग्राम इटवा थाना कजरावा जिला औरंगाबाद को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं नरारीकला खूर्द थाना कांड संख्या 140/22 दिनांक 4/12/2022 के आरोपी विक्की कुमार पिता कमलेश कुमार सिंह ग्राम अंबा थाना नरारीकला खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 7 मार्च 2023 को जारी प्रेस नोट से मिली है।

1 thought on “औरंगाबाद में किटनाशक दुकान में बिक रहा था गांजा, नगदी सहित गंजा बरामद”

  1. Agora, a tecnologia de posicionamento tem sido amplamente utilizada. Muitos carros e telefones celulares têm funções de posicionamento e também existem muitos aplicativos de posicionamento. Quando seu telefone for perdido, você pode usar essas ferramentas para iniciar rapidamente as solicitações de rastreamento de localização. Entenda como localizar a localização do telefone, como localizar o telefone depois que ele for perdido?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *