तजा खबर

थमने का नाम नहीं ले रहा औरंगाबाद में शराब का धंधा

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में अवैध शराब के धंधा तेजी से फल फूल रहा है। आए दिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में शराब बरामद हो रहा है। यहां तक कि जिला मुख्यालय में भी शराब बरामद होना एक बड़ी खबर है। हलाकि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना

गौतम मेश्राम ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के लिए अपने तमाम कनीय अधिकारियों को शख्त आदेश दिए हैं। समय समय पर समीक्षा बैठक भी करते हैं लेकिन कनीय अधिकारियों तथा उत्पाद विभाग द्वारा लापरवाही का आलम यह है कि शराब का कारोबार एवं परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 18 जून को कुटुम्बा थाना क्षेत्र के तमसी नहर के पास एक वाहन से 5040 ली० देशी टानाका शराब बरामद हुआ।19 जून को 84 ली०दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोन दियारा में देशी शराब बरामद किया गया। इसके पहले औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित कर्मा रोड़ में भी शराब बरामद किया गया था मतलब हर रोज जिले के भिन्न-भिन्न भागों से शराब बरामद करने का जानकारी प्रकाश में आते रहता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतना बड़े पैमाने पर शराब का धंधा एवं परिवहन कैसे हो रहा है। बताते चलें कि जिले में प्रवेश करने वाले सभी बोर्डरों पर चेक पोस्ट और तलाशी का ब्यवस्था होने के बावजूद शराब का परिवहन होना यह साबित करता है कि स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग का मिली भगत शराब कारोबारियों से है।