संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में लगभग छः दिनों से जमुआ बिजली फिडर ठप हो गया है। फलस्वरूप दर्जनों गांवों न सिर्फ अंधेरा में डुब गया है बल्कि जन जिवन भी अस्त व्यस्त हो गया है और ग्रामीणों को सांसे फुलने लगे हैं। यदि स्थिति यही रहा तो कभी भी इलाके में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क सकता है। इस संबंध में वर्मा से पंचायत समिति सदस्य एवं परता पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने खबर सुप्रभात के माध्यम से गुहार लगाते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति गहरी नराजगी ब्यक्त करते हुए कहा है कि अब सब्र का बांध तुटने लगा है। उन्होंने आगे बताये कि बिगत छः दिनों से जमुआ बिजली फिडर ठप है लेकिन इसकी चिंता न तो जिला प्रशासन को है और नहीं विभागीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को। आलम यह है कि सुखे के मार झेल रहे किसानों सहित ग्रामीणों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। पेयजलापूर्ति सहित बच्चों का पठन पाठन भी ठप हो चुका है वहीं मोबाइल चार्ज नहीं होने से दुरसंचार भी फेल होने लगा है। इस संबंध में विभागीय जेई से पुछे जाने पर उन्होंने बताये कि फिडर में टेक्निकल खराबी आ जाने से बिजली आपूर्ति ठप है लेकिन इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ठिक कराया जा रहा है और एक से दो दिनों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।