तजा खबर

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान , सर्च अभियान में लगातार मिल रही सफलता से नक्सलियों का मनोबल हो रहा परास्त : एसपी

संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात औरंगाबाद

पुलिस नक्सलियों के खिलाफ जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में लागातार सर्च आपरेशन चला रही है जिसमे पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है और नक्सलियों का हथियार एवं कारतुस तथा बिष्फोटक भी बरामद हो रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्र को मानना है कि पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से नक्सलियों का मनोबल परास्त हो रहा है। इसी क्रम में मदनपुर थानान्तर्गत अजनवा पहाड़, कसमर
स्थान, बनवा और निमिया बथान के आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने
के लिए इक्क्ठा किये गए कई शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री को बरामद की हैं।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना
आधार पर समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं
स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 22 से 26 अगस्त 22 तक मदनपुर
थानान्तर्गत अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरवा और निमिया बथान के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के
विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।जहां से माओवादीयों के जीवन यापन के सामान चावल, दाल, तेल, मसाला, नमक, कपड़ा, बर्तन के अलावा केन आईईडी 5 किलो के 1, एक किलो के 1, 250 मीटर टार इत्यादि बरामद किया गया। जिसे वही पर विनष्ट कर दिया गया है ।इसके अलावा अवैध
शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद कर जप्त किया गया है। जो इस प्रकार हैं।

  1. 303 Rifle
    -01
  2. 315 Rifle with Magzine
    -01
  3. 315 Bore Live Round
    -28
    जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर
    थाना काण्ड सं0-442/22 दिनांक-26.08.22 धारा-147/148/149/353/307/120(बी) भा0द0वि0,
    25 (1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 13/16/18/20 यू०ए०पी०
    एक्ट कुल 33 नामजद एवं 10 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी
    अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये
    जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी कई बम बारूद बरामद किए गए हैं।

2 thoughts on “नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान , सर्च अभियान में लगातार मिल रही सफलता से नक्सलियों का मनोबल हो रहा परास्त : एसपी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *