तजा खबर

कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने निकाला मशाल जुलूस।

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

बिहार के औरंगाबाद जिला में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीदों के सम्मान में मसाल लिए हुए विजय जुलूस निकाली। यह विजय जुलूस कर्मा रोड, रमेश चौक, राजा नारायण सिंह पार्क होते हुए कारगिल चौक औरंगाबाद में कारगिल शहीदों को नमन कर याद किया गया। आपको बताते चलें कि कारगिल की लड़ाई में दुश्मनों से लोहा लेते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे सैनिकों ने जो दुश्मनों का जीवटता के साथ सामना कर उन्हें मार गिराया। कितने भारतीय वीर सैनिक भी इस लड़ाई में शहीद हुए लेकिन अंततः कारगिल पर फतह हासिल कर ली। इसी शहीदों को नमन करने के लिए विजय जुलूस निकाला गया जो सैनिकों के जज्बे और उनकी बहादुरी के लिए बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की ओर से हाथों में मसाल जलाकर विजय जुलूस वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय के नारो के साथ मनाया। बातचीत के दौरान बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ ने बताया कि कारगिल शहीद सैनिकों की विजय गाथा तथा कारगिल विजय दिवस स्वर्णिम ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा। ऐसे शहीद सैनिकों के सम्मान देने से लोगों में देशभक्ति भावना कूट-कूट कर भरेगी और देश की रक्षा के प्रति सेवा समर्पण लोगों में दिखेगा। कार्यक्रम में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष टी.के. सिंह उर्फ त्रिमूर्ति सिंह, उपाध्यक्ष संजय सैनिक, कैप्टन कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष नागेंद्र राय, सचिव जेपी सिंह भीम सिंह पंकज सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश सिंह, सुशील सिंह आदि सैनिक गण उपस्थित रहे।

1 thought on “कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने निकाला मशाल जुलूस।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *