तजा खबर

सुपर स्टार पवन सिंह का तेज हुआ जनसंपर्क अभियान

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भोजपुरी पावर स्टार व काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पावन सिंह बारुण प्रखंड के गोठवली, कोचाढ व पौथु पंचायत के दर्जनों गांवों में धुवां धारा प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। पवन सिंह को देखने एवं सेल्फी

लेने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था वहीं मतदाताओं ने वोट देकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पावर स्टार ने बुजुर्गों को पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते देखे गए। पवन सिंह ने जात नहीं विकास के मुद्दों पर मतदान करने का आह्वान आम मतदाता से किया तथा आश्वस्त किया कि मौका मिलने पर काराकाट संसदीय क्षेत्र का विकास मेरा प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि सांसदी का जो भी वेतन मुझे मिलेगा उसे मैं जनकल्याण के कार्यों में समर्पित कर दुंगा।