तजा खबर

महिला हिंसा के विरुद्ध दाउदनगर एवं औरंगाबाद में जागरुकता शिविर का आयोजन

निशांत कुमार खबर सुप्रभात

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के अवसर पर 08 दिसम्बर को महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रचना तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा सुश्री गार्गी कुमारी के निर्देशन में “महिला हिंसा उन्मूलन में पुरूष की भूमिका” विषय पर परिचर्चा का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय, औरंगाबाद में किया गया। परिचर्चा में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS श्रीमती रचना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री गार्गी कुमारी ने महिला हिंसा रोकने में पुरूषों की भूमिका को अहम बताईं साथ ही लङका-लङकी में भेदभाव नहीं करने के लिए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रेरित की जिला

परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है। सेंटर प्रशासक,कांति कुमारी ने हिंसा से निजात पाने के गुण सिखाऐ एवं महिलाओं/बालिकाओं के लिए जिला में संचालित वन स्टाॅप सेंटर के तहत मिलने वाले सेवा/सुविधा के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मोबाइल नंबर 9771468003, आकस्मिक सेवा के लिए 112 नंबर के बारे में बताते हुए महिलाओं/बालिकाओं के लिए बने कानूूनों की भी जानकारी दी। जिला प्रबंधक श्री राजीव ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला/बालिका हिंसा उन्मूलन में अपना योगदान दें। साथ ही महिलाओं/बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा

नहीं हो यह भी सुनिश्चित करें। इसलिए समस्या आने पर इन नंबरों पर फोन कर मदद लें तथा औरौं को भी इसके बारे में बताऐं । उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले हिंंसा में एक पक्ष पुरुष भी होता है अतः इसको रोकने के लिए पुरूषों की भूमिका अधिक है। इस लिए पुरुष हमेशा हिंसा का विरोध करें और हिंसा को रोकने में अपनी भूमिका अदा करें। कार्यक्रम के पूर्व चेतना सत्र में महिला हिंसा उन्मूलन के लिए शपथ भी लिया गया। परिचर्चा में रेखा कुमारी महिला पर्यवेक्षिका,शिक्षिका रीना, सुमन, शिक्षक अमरेंद्र एवं छात्र-छात्राओं ने बढचढकर भाग लिए! परिचर्चा में सभी शिक्षक, छात्र एवं अन्य सहभागियों ने भाग लिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अशोक उच्च विद्यालय में भी महिला हिंसा उन्मूलन के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

2 thoughts on “महिला हिंसा के विरुद्ध दाउदनगर एवं औरंगाबाद में जागरुकता शिविर का आयोजन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *