तजा खबर

दिल्ली में लालू प्रसाद से दो घंटे तक सीबीआई ने किया पुछताछ, सिसोदिया से तिहाड़ जेल में ईडी का पुछताछ, पापा को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी :रोहनी आचार्य, सीबीआई के पास साक्ष्य मौजूद: संजय जायसवाल, पप्पू यादव लालू के पक्ष में है खड़ा , लोकतंत्र के लिए खतरा: केजरीवाल

संवाद सूत्र नई दिल्ली/पटना खबर सुप्रभात

लालू प्रसाद यादव से आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उनके बेटी मीसा भारती के आवास पर रेलवे भर्ती घोटाला में सीबीआई द्वारा लगभग दो घंटे तक पुछताछ किया। लालू प्रसाद यादव से पुछताछ के लिए सीबीआई द्वारा मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचने के पूर्व मीसा भारती के आवास का सुरक्षा बढ़ा दिया गया था तथा आवास के बाहर मिडिया कर्मियों का जमावड़ा लग चुका था। लगभग दो घंटे तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पुछताछ चला एक अन्य जानकारी के अनुसार उसी वक्त शराब घोटाला मामले में 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़

जेल में बंद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी ईडी द्वारा पुछताछ करने की जानकारी प्राप्त हुई है। सीबीआई एवं ईडी का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप विपक्ष द्वारा लगाया जा रहा है तथा पुरे देश में इस वक्त राजनैतिक तापमान बढ़ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया जा रहा है वहीं लालू प्रसाद के बेटी रोहनी आचार्य ने चेतावनी भरे लहजे में कही कि यदि पापा को कुछ भी हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद संजय जायसवाल ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए मिडिया को बताया कि रेलवे में नौकरी देने के ऐवज में ज़मीन लेने का साक्ष्य मौजूद है और लालू सहित उनके अन्य परिजन भी जेल जाएंगे। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस वक्त लालू प्रसाद यादव के पक्ष में खड़े हैं तथा मिडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि साक्ष्य था तो अभी तक किस चीज का इंतजार किया जा रहा था। क्या कोई बार्गेनिंग करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा था? पप्पू यादव ने कहा कि सभी मुकदमों का एक साथ टैग क्यों नहीं किया गया? पप्पू यादव का सवाल है कि क्या भाजपा में सभी इमानदार है? जो लोग बंगाल में ममता बनर्जी के साथ थे तो उनका सीबीआई जांच हो रहा था और जैसे ही वे लोग भाजपा का शरण में आए तो सभी फाइलें बंद क्यों हो गया?

1 thought on “दिल्ली में लालू प्रसाद से दो घंटे तक सीबीआई ने किया पुछताछ, सिसोदिया से तिहाड़ जेल में ईडी का पुछताछ, पापा को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी :रोहनी आचार्य, सीबीआई के पास साक्ष्य मौजूद: संजय जायसवाल, पप्पू यादव लालू के पक्ष में है खड़ा , लोकतंत्र के लिए खतरा: केजरीवाल”

  1. Obecnie technologia pozycjonowania jest szeroko stosowana. Wiele samochodów i telefonów komórkowych ma funkcje pozycjonowania, a także wiele aplikacji do pozycjonowania. Gdy zgubisz telefon, możesz użyć takich narzędzi do szybkiego zainicjowania żądań śledzenia lokalizacji. Zrozumieć, jak zlokalizować telefon, jak zlokalizować telefon po jego zgubieniu?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *