तजा खबर

पलामू जिला को अभिलंब अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार – कर्नल संजय

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

किसान ब्रिगेड के तत्वाधान में प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना सम्पन्न हरिहरगंज प्रखंड परिसर में बुधवार को पलामू जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर किसान ब्रिगेड के तत्वधान में एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र मेहता ने की तथा संचालन विनोद पासवान ने किया। धरना की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ किया गया। धरना को संबोधित करते हुए किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने सरकार से पलामू जिला को अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत योजना चलाने की मांग करते हुए कहा कि
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र सहित पूरा पलामू जिला सूखे की चपेट में है । कहीं भी धान की फसल हो या फिर दलहन की फसल इसका रोपाई बुआई नहीं हुई है। रोजगार के लिए लोग पलायन करने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कोई भी सरकारी कार्य बिना रिश्वत दिए पूरा नहीं हो पा रहा है। जब तक सरकार अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य नहीं शुरू कर देती है। तब तक किसान ब्रिगेड चरणबद्ध तरीके से सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देकर अपनी आवाज उठाती रहेगी। उसके बाद भी किसानों की मांग नहीं पूरा किया गया तो हम जिला मुख्यालय समक्ष धरना देंगे।बाद मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक को सौंपा गया। इस अवसर पर समाजसेवी भीष्म नारायण सिंह, पिपरा सांसद प्रतिनिधि मथुरा गुप्ता, सत्येंद्र भुईयां, रमेश ठाकुर, रघुनंदन साव, फुटूक सिंह, सरसोत पंचायत के मुखिया विनय सिंह, मजदूर संघ के नेता सच्चिदानंद सिंह, उपेंद्र मेहता, लाल बहादुर सिंह, कपिल देव राम, सुधीर कुमार सिंह, सूर्यांशु सिंह, अमित कुमार सिंह, के अलावा क्षेत्र के किसान  उपस्थित थे।

1 thought on “पलामू जिला को अभिलंब अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार – कर्नल संजय”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *