तजा खबर

रांची से बस में सफर कर रहा था युवक, औरंगाबाद में सीट पर मिली लाश, हत्या या नैचुरल डेथ, जांच में जुटी पुलिस, मुआवजें की मांग को ले NH 139 को परिजनों ने किया जाम

औरंगाबाद संवाद सुत्र खबर सुप्रभात

झारखंड की राजधानी रांची से एक युवक ने सोमवार की सुबह बस से औरंगाबाद का सफर शुरू किया। दोपहर बाद निजी बस औरंगाबाद के रामाबांध बस स्टैंड पहुंची तो सीट पर लाश मिली। मामला हत्या का है या नैचुरल डेथ का है, पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। मृत युवक की मृतक की पहचान औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव निवासी बिजेंद्र शर्मा के पुत्र रितेश कुमार

शर्मा(35) के रूप में की गई है। युवक की यात्रा के दौरान बस में बैठे बैठे ही मौत हुई है। इस कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रितेश रांची में एक निजी कम्पनी में कारपेंटर का काम करता था। बस के कंडक्टर ने बताया सोमवार की सुबह घर जाने के लिए वह रांची के खादगड़ा बस स्टैंड में टिकट कटाकर बस में सवार हुआ था। खादगड़ा से बस सुबह में 6:40 बजे औरंगाबाद के लिए खुली। बरही तक सब कुछ ठीकठाक था। बस से उतरकर बरही में सभी लोगो ने खाना भी खाया। इसके बाद बस औरंगाबाद के रामाबांध बस स्टैंड पहुंची, जहां औरंगाबाद के सभी यात्री उतर गए। जब सवारी और सामान देखने कंडक्टर बस में चढ़ा तो देखा कि रितेश एक ही अवस्था में बस में बैठा है। सोया हुआ समझकर कंडक्टर ने जब उसे हिलाया डुलाया तो वह एक ओर लुढ़क पड़ा, जिससे स्पष्ट हो गया कि युवक मर चुका था।इसके बाद कंडक्टर ने 112 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामला हत्या या नैचुरल डेथ का है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है।,इस बीच अभी अभी खबर मिली है कि परिजनों और ग्रामीणों ने मामले को हत्या करार देते हुए मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-139 को जम्होर थाना क्षेत्र में मोर डिहरी के पास जाम कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सदल बल पहुंचे जम्होर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटवाने में लगे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *