तजा खबर

रो पढ़ा एक पुलिस कर्मी सामने दंगाइयों को देख ।

गाजियाबाद संवाद , सूत्र खबर सुप्रभात

दिनांक 21 जून, 2022 को प्रातः 11:00 बजे कलेट्रैट सभागार गाजियाबाद में जिला सैनिक बन्धु बैठक का किया जाएगा आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के अधिकारी रिटायर्ड कैप्टेन (भारतीय नौसेना) राकेश शुक्ला ने जनपद गाजियबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवा पत्नि एवं उनके आश्रितों को सूचित किया है कि जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 के कारण विगत कई वर्षो से “जिला सैनिक बन्धु बैठक” का गठन नही हो पाया था, बिना गठन के पूर्व में गठित कुछ समिति के सदस्यों द्वारा “बैठक” का आयोजन बिना जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी के बिना अनुमोदन के किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिनांक 24 मई, 2022 के आदेशानुसार “जिला सैनिक बन्धु बैठक” का गठन किया गया है जिसमें उपाध्यक्ष मेजर जनरल ए0जे0बी0 जैनी, ए0वी0एस0एम0(से0नि0) गैर सरकारी सदस्य 1- कमान्डर राजेन्द्र कुमार (से0नि0) 2- एयर कमोडोर भूपलसिंह (से0नि0), 3– एम0डब्लू0ओ0 बी0पी0 गुप्ता (से0नि0), 4- हवलदार धर्मपाल सिंह (से0नि0) ओर श्रीमती अन्जु रानी पत्नि एक्स सूबेदार बृजमोहन उगल्यान नामित किये गये हैं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी गाजियाबाद ने नवनियुक्त गठित “जिला सैनिक बन्धु बैठक” के गठन में जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है तथा बैठक में नामित सदस्यों से उम्मीद की है आगे आयोजित “जिला सैनिक बन्धु बैठक” में तहेदिल से योगदान देगें। उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जिला सैनिक बन्धु बैठक जो कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक दिनांक 21 जून, 2022 को प्रातः 11:00 बजे कलेट्रैट के महात्मा गांधी सभागार कक्ष गाजियाबाद में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुये पूर्व में दी गई विज्ञप्ति दिनांक 04 जून, 2022 के द्वारा सूचित किया गया था कि बैठक में वो ही पूर्व सैनिक/सैनिक आश्रित आये जिनकी प्रशासन/पुलिस प्रशासन/भूमि सम्बन्धी आदि कोई भी समस्या हो, वो अपना आवेदन दिनांक 18 जून, 2022 से पहले जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय, गाजियाबाद में अवश्य जमा करा दें ताकि समस्याओं के निवारण के लिए सम्बन्धित विभाग को समय से सूचित किया जा सकें। लेकिन आज दिनांक 10 जून, 2022 तक कोई भी समस्या का आवेदन इस कार्यालय में प्राप्त नही हुआ है। अतः आपको पुनः सूचित किया जाता है कि अपनी समस्या से सम्बन्ति आवेदन जिला सैनिक कार्यालय में दिनांक 18 जून, 2022 से पहले जमा करा दें। उन्होंने बताया कि इस सैनिक बन्धु बैठक में हमारे सैनिक परिवार की कुछ वीर नारियों का जिलाधिकारी सम्मान भी करेगें। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए कहा कि उनसे आशा है कि अपनी बात सहनशीलता ओर एक अनुशासित ढंग से रखें जिससे कि “जिला सैनिक बन्धु बैठक” की मर्यादा को कोई ठेस न पहुचे ओर हमारी आन बान और शान बरकरार रहे।

1 thought on “रो पढ़ा एक पुलिस कर्मी सामने दंगाइयों को देख ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *