तजा खबर

मगध नटराज केशरीनंदन की 30 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, संस्कृतिकर्मियों को मिला केशरीनंदन लोक संस्कृति सम्मान

नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट

मगध नटराज केशरी नंदन की तीसवीं पुण्यतिथी इप्टा, प्रलेस और केशरी नंदन मगही मंडप, नवादा के संयुक्त तत्वाधान केशरी नंदन लोक रंग उत्सव” के रूप में मनाया ग्राम-चरौल में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम का आगाज शहीद गीत ” शहीदों ले लो मेरा सलाल ….. ” से हुआ जबकि इप्टा के कलाकारों द्वारा कई जनवादी गीत के माध्यम से केशरी नंदन को श्रद्धांजलि दी गई । अतिथियों के उद्गार के दौरान कई वक्ताओं ने उनके जीवन से जुड़े प्रेरक संस्मरण सुनाये और उनके अवदानों को राष्ट्रीय फलक पर पहुँचाने की जरूरत महसूस की । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनूप यादव ने कहा कि केशरी नंदन की मंचों पर उपस्थित संपूर्ण साहित्य एवं संस्कृति की उपस्थिति रहती थी । उनके बचपन के साथी रह चुके सीताराम सिंह ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के

धनी केशरी नंदन एक साथ कई सांस्कृतिक संस्थाओं की तरह थे । इप्टा के संरक्षक वीणा मिश्रा ने कहा कि केशरी काका के जनवादी गीतों का ऑडियो संकलन तैयार करने की दिशा में काम होना चाहिए । अशोक समदर्शी ने धारदार गजल के माध्यम से उनके विराट व्यक्तित्व का परिचय कराया । मंच से दर्जनों साहित्यकारों एवं कवियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर लोक संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि इप्टा द्वारा आयोजित पदयात्रा के साथियों का भी अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । केशरी नंदन लोक रंग उत्सव के तहत इप्टा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जनवादी होली गीत साज-बाज के साथ प्रस्तुत किया जिससे वसंत की छटा फ़िजा में गूंजने लगी । पूण्य तिथि के मंचीय आयोजन से पूर्व सांस्कृतिक पदयात्रा , शहीद गीत , क्लविभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण आदि कार्यक्रम को अंजाम दिया गया । मौके पर श्री प्रकाश सिंह , रामनरेश कुमार , चंद्रमौली सिंह , सत्येंद्र महराज , मंसूर खान नादाँ , सुरेन्द्र कुमार सिद्धार्थ , परमानंद सिंह , अशोक पाण्डेय , बलराम राजवंशी आदि कलाकार शामिल थे । पाण्डेयगंगौट पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए केशरी काका को श्रद्धांजलि अर्पित की ।