तजा खबर

नबीनगर सीडीपीओ के विरुद्ध प्राधिकार से लगाया गुहार


अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के नबीनगर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (C D P O ) द्वारा सूचना अधिकार कानून (R T I ) के तहत सूचना नहीं उपलब्ध कराने से क्षुब्ध होकर अम्बा थाना क्षेत्र के परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश

कुमार ने अपीलीय प्राधिकार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सूचना उपलब्ध कराने का मांग किया है। आकाश ने मांगे गए सूचना के प्रपत्र ‘क ‘ एवं प्रपत्र ‘छ ‘ का छाया प्रति उपलब्ध कराते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( सीडीपीओ) नबीनगर से

6/09/2023 को बिहार सूचना का अधिकार नियमावली -2006 के तहत सूचना का मांग किया था। जिसके तहत नबीनगर बालविकास परियोजना कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत सभी आशा सुपरवाइजर का नाम पता और योग्यता प्रमाण पत्र का अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने का मांग किया गया था। लेकिन अभी तक सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया। फलस्वरूप जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर समयानुसार सूचना उपलब्ध कराने का गुहार लगाया है। आकाश ने आगे बताया कि नबीनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय अंतर्गत कार्यरत कुछ आशा सुपरवाइजर फर्जी प्रमाण पत्र एवं पता पर बहाल होकर कार्य कर रहे हैं जिसका उच्चस्तरीय जांच कराने से सच्चाई प्रकाश में आएगा। लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) नबीनगर द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराकर जहां आरटीआई कानून को नजर अंदाज किया है वहीं फर्जी प्रमाण पत्र एवं पता पर बहाल आशा सुपरवाइजर को बचाव कर रहे हैं तभी तो सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। आकाश ने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले का उच्चस्तरीय जांच कराकर दुध का दुध और पानी का पानी करना चाहिए।

2 thoughts on “नबीनगर सीडीपीओ के विरुद्ध प्राधिकार से लगाया गुहार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *