तजा खबर

भिन्न भिन्न राजनीतिक दलों ने भी जताई मीड डे मील बंद होने पर चिंता , जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्ट मंडल :अरबिंद शर्मा, मामले का जांच विधानसभा के संयुक्त कमिटी करे : पुरुषोत्तम , अन्य संबंधित अधिकारियों से बात कर जानकारी लेते हैं : डीईओ

अलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के 38 प्राइमरी एवं मीडिल स्कूलों में तकरीबन 22-26 अगस्त से मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना अचानक बंद हो जाने और कुटुम्बा के अलावे जिले के लगभग 250 विद्यालयों में भी मिड डे मील योजना बंद होने पर औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी गंभीर चिंता ब्यक्त की है । इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने खबर सुप्रभात को बताये की जिले में अचानक मिड डे मील योजना के तहत सैंकड़ों विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद हो जाना कहीं न कहीं सरकार और जिला प्रशासन का लपरवाही और कर्तव्यनिष्ठता पर सवाल खड़ा होता है।

जबकि केन्द्र सरकार का अतिमहत्वाकांक्षी योजना है और गरीब बच्चे स्कूल में भुखे न रहे यह भारत सरकार का सोच है । लेकिन अचानक मिड डे मील योजना बंद होने के लिए मूल कारण क्या है और इसके लिए दोषी कौन है इसका जांच बिहार सरकार विधानसभा के संयुक्त कमिटी गठित कर अविलंब जांचोपरांत जिम्मेवार और लापरवाह लोगों के विरुद्ध शक्त कारवाई करें। भाजपा नेता ने कहा कि भारत सरकार पर्याप्त रुप से पैसा दे रही है लेकिन इसका लाभ गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा है और मिड डे मील योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ कर दम तोड रहा है वहीं भ्रष्ट अधिकारियों तथा सफेद पोष जनप्रतिनिधियों और विचौलियों का चारागाह बना हुआ है जिसे भाजपा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करेगा। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी वरीष्ठ नेता अरबिंद शर्मा ने भी पुछे जाने पर क्षोभ ब्यक्त करते हुए खबर सुप्रभात को बताये की यह एक गंभीर मामला है और इसके लिए

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर स्थिति से अवगत कराते हुए जांचोपरांत जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध शक्त कारवाई करने तथा उन विद्यालयों में जहां भी मिड डे मील योजना बंद है वहां जल्द मध्याह्न भोजन चालू कराने का मांग करेगा। जब इस संबंध में खबर सुप्रभात द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह से पूछा गया तो वे बताये की इसकी जानकारी अन्य विभागीय लोगों से लिया जायेगा , उन्होंने इसके लिए एमडीएम प्रभारी रवी का मोबाइल नंबर भी प्रोभाईड किये और बताये की एमडीएम प्रभारी से मिड डे मील योजना बंद होने का मूल वजह का जानकारी देंगे। जब एमडीएम प्रभारी रवी से पूछा गया तो वे गोल मटोल उत्तर देते हुए कहे कि अब मिड डे मील योजना चालू हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *