तजा खबर

मठ की जमीन पर कब्जा करने आए लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, एनसीपी नेता के खिलाफ की नारेबाजी

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

शहर के अररुआ खुर्द स्थित बिहार बिहारिणी प्रमोद वन बड़ी कुटिया मठ की जमीन पर रविवार को कब्जा करने की कोशिश की गई।  सुबह में ही पायलिंग देने का कार्य शुरू किया गया । इसे देख आसपास के हजारों ग्रामीण जमीन पर इकट्ठा हो गए। साथ ही कब्जा करने वालों को विरोध करते हुए खदेड़ दिया । साथ ही ग्रामीणों ने जमीन कब्जा करने के आरोपी एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सरोज प्रसाद कुशवाहा, शिव यादव, ब्रजेश जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में सूचना पाकर सीओ बासुदेव राय, प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार स्थल पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई नहीं करने के कारण पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की । बाद में ग्रामीणों ने बैठक कर उक्त भूमि पर मंदिर व धर्मशाला निर्माण करने तथा जमीन पर अवैद्य कब्जा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया । इसके लिए एक कमिटी भी बनाई गई ।‌ साथ ही मंदिर व धर्मशाला निर्माण के लिए उक्त जमीन पर पूजा कर झंडा गाड़ा गया । उधर इस संबंध में एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने बताया कि वे लोग उक्त भूमि का केवाला कराया है । भूमि विक्रेता का रसीद भी कटता आया है। साथ ही प्रमोद वन मठ के महंत से बजदावा भी लिया है। जबकि एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि जनहित के खिलाफ कार्य करने वालों के साथ वे कभी नहीं है। दिल्ली अधिवेशन से लौटने के बाद कार्रवाई करेंगे। वहीं सीओ वासुदेव राय ने बताया कि वर्तमान में उक्त भूमि बिहार बिहारिणी प्रमोद वन बड़ी कुटिया कपरदार सुरजी देवी के नाम दर्ज है। इस अवसर पर भोला गुप्ता, महादेव यादव, बुधन सिंह यादव, कामेश विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, विश्वदीप कुमार, लखन यादव, अशोक कुमार यादव, कांग्रेस नेता कृष्णा कुमार सिंह, राजद नेता कमलेश कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, जेपी गुप्ता, विकाश यादव, विनय जायसवाल, भीम मिश्रा, अखिलेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, बिजय यादव, बीनू जायसवाल, लक्ष्मी विश्वकर्मा, डॉ जगनारायण यादव, अशोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, रामकुमार गुप्ता, अरबिंद पासवान, रामजी पासवान, हरिहर सिंह, अशोक शर्मा, अभय सिंह,धन्नजय सिंह, मुन्ना जायसवाल, धर्मेन्द्र पटेल, श्यामसुंदर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।
इस संबंध में डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को भूमि पर अवैद्य कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इस मामले में पहले भी सरोज कुशवाहा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।

1 thought on “मठ की जमीन पर कब्जा करने आए लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, एनसीपी नेता के खिलाफ की नारेबाजी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *