तजा खबर

एनसीपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मठकी भूमि संबंधित विवाद की जानकारी ली

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

हरिहरगंज एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रंजीत जायसवाल के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शहरी क्षेत्र के अररुआ खुर्द स्थित बिहारी बिहारिणी प्रमोद वन बड़ी कुटिया अयोध्या मठ की जमीन विवाद की स्थल पर जाकर जांच किया। मालूम हो कि एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद तथा शिव यादव पर उक्त जमीन का अवैद्य तरीके से खरीदने तथा कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप है। प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से मिलकर विवाद संबंधित जानकारी हासिल किया। साथ ही कागजात देखा। इसके अलावा मंजू कुंवर, मदन साव, अरुण गुप्ता सहित कई लोगों ने उनके साथ की गई जमीन संबंधित हेराफेरी की जानकारी दी। बाद में जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। वहीं एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि वे किसी भी गलत कार्य को बढ़ावा नहीं देते हैं। अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए ही प्रतिनिधि मंडल को भेजा गया है। उन्होंने जिला अध्यक्ष को प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद का त्याग पत्र स्वीकार करने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब किसी भूमि का न्यायालय में वाद चल रहा हो इस दौरान खरीद बिक्री करना न्यायोचित नहीं है। प्रतिनिधि मंडल में एनसीपी युवा जिलाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, श्रीराम सेना  जिला उपाध्यक्ष राधेकृष्ण यादव, जिला सचिव कुलदीप राम शामिल थे। इस अवसर पर विनय जायसवाल, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष भोला गुप्ता, कृष्णा कुमार क्रांतिकारी, विश्वदीप कुमार, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल सहित कई नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *