तजा खबर

व्यवहार कुशल जिला अभियोजन पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सर्वाधिक समय जिला अभियोजन पदाधिकारी रहने वाले मधुभाषी, हंसमुख, सादगी पसंद द्वारिका चौधरी सेवानिवृत्त हो गए, जिला अभियोजन कार्यालय में जिले के एस. डी. पी. ओ और एपीओ ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर साल , बुके, मेमेन्टो

और वस्त्र देकर सम्मानित किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वक्ताओं ने बताया कि उनकी कमी खलेगी वे हर विषम परिस्थितियों में भी ईमानदारी से कार्य निर्वहन की प्राथमिकता देते थे उनसे सानिध्य काम कर हमलोगों को बहुत कुछ सीखने को मौका मिला , उन्होंने पद पर भी समाजसेवा का भाव बनाए रखा जो एक आदर्श है , अधिवक्ता ने बताया कि द्वारिका चौधरी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात एस .डी. पी .ओ. उमेश कुमार बने जिला अभियोजन पदाधिकारी औरंगाबाद, इस अवसर पर उपस्थित थे एस. डी. पी. ओ. विद्यासागर प्रसाद, एपीओ नवीन कुमार चतुर्वेदी, संजय कुमार सिंह, विकास कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार, कार्यालय संविदा लिपिक सत्यदेव प्रसाद, रामजीत सिंह, शशिकांत प्रजापति,मो फैजान सरवर , सहित अन्य उपस्थित थे।

2 thoughts on “व्यवहार कुशल जिला अभियोजन पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त”

  1. O software de monitoramento remoto do celular pode obter os dados em tempo real do celular de destino sem ser descoberto e pode ajudar a monitorar o conteúdo da conversa.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *