तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पैनल अधिवक्ताओं के साथ सचिव का बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री सुकल राम द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को 09 मार्च को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से पहल करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सक्रिय सहभागिता हेतु निदेशीत किया गया। साथ ही उन्हें आगामी 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय आपराधिक वादों को अपने स्तर से चिन्ह्ति कर निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया। सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं से साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले को सभी मामलें में सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में लगभग 3 माह का समय है और अगर आज से ही युद्धस्तर पर कार्यवाई शुरू किया गया और आप लोग सहयोग करते हैं तो प्राधिकार अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण में पुनः रिकॉर्ड बनाएगा। जिसपर सभी पैनल अधिवक्ताओं ने अपने स्तर से पहल करते हुए सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक निस्तारण करने में अपनी पुरी क्षमता के साथ सहयोग करने में अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।