तजा खबर

अक्षत कलश पूजन व रामायण पाठ का अरई में हुआ आयोजन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दाउदनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत अरई के ठाकुरबारी में पुजारी श्री श्यामनन्दन पाठक द्वारा विधि विधान से अक्षत कलश पूजन व रामायण पाठ के आयोजन कर पूजा अर्चना किया गया वहां जिला प्रवक्ता श्री अश्वनी कुमार तिवारी ने उपस्थित हुये जहां सनातनी लोगों ने पूजा पाठ कर सभी को अच्छत अयोध्या मंदिर का चित्र दिया भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे ग्राम व मोहल्ला वासी श्रद्धालु भक्तगण 22 जनवरी को सभी लोग उस दिन अपने गांव अपने मोहल्ला के मठ मंदिर को साफ सफाई कर अखंड कीर्तन का पाठ करें तथा रात्रि में देव दीपावली मनाने का प्रयास करें तथा सभी जाति समुदाय के लोगों से तिवारी ने आग्रह किया कि 22 जनवरी को दिन दीपावली की तरह हर घर में दीप जले तथा भगवा ध्वज फहराया जाए मंदिर में अखंड कीर्तन हो गरीब गुरबा के भोजन व प्रसाद के व्यवस्था लोगों के द्वारा किया जाए ऐसा प्रतीत हो की अयोध्या धाम खुद हमारे नगरी में ही है और आज 500 वर्ष के बाद लंबी कानून लड़ाई के बाद श्री राम अयोध्या आए हैं श्री तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जब बन गए थे 14 वर्ष में लौट के आए थे उसे समय का दृश्य पूरे दुनिया में देव दीपावली के रूप मनाया गया था उसी प्रकार से 22 जनवरी को हम लोग सभी जाति सभी संप्रदाय सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर के और दीपावली मनाये अखंड कीर्तन करें पूजा पाठ करें इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र इंजीनियर अजय शर्मा रामसागर पाठक अरुण मौआर सुरेंद्र मौआर बजरंगी कुमार सुनील पाठक रामईश्वर शर्मा नॉलेस शर्मा संतान मौआर बजरंगी रवि रंजन मौआर अभय मौआर भीष्म मौआर किसलय शर्मा परमा पासवान शाहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।