तजा खबर

4 पैक्स अध्यक्ष पर गबन व धोखाधड़ी का विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत औरंगाबाद जिला में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया दिनांक-30.09.2023 को पूर्ण हुई थी। उक्त तिथि तक सभी पैक्सों / व्यापार मंडलों को पिछले खरीफ वर्ष में क्रय किये गये धान की कुटाई कराकर शत-प्रतिशत चावल राज्य खाद्य निगम को हस्तगत करा देना था साथ ही धान क्रय करने जिला केन्द्रीय सहकारिता बैंक लि० औरंगाबाद द्वारा उपलब्ध कराये गये कैश क्रेडैिट ऋण की वापसी किया जाना था। परन्तु 12 (बारह) समितियों द्वारा नियत तिथि तकशत-प्रतिशत चावल राज्य खाद्य निगम को जमा नही किया गया था। इसमे से 07 (सात) समितियों द्वारा अवशेष बचे धान के समतुल्य तऋण राशि व्याज सहित बैंक को जमा कर दिया गया तथा जम्होर पैक्स प्रखण्ड-औरंगाबाद के दोषी करम्मी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने के कारण उनके विरूद्ध प्राथमिकी पिछले वर्ष ही दर्ज की गई थी । वर्तमान में, शेष चार समितियों द्वारा पर्याप्त अवसर दिये जाने के बावजूद भी बैंक की राशि वापस नही की गई तथा इनके द्वारा दिनांक 30.09.2023 तक चावल जमा न कर सरकारी खाद्यान्न (धान) का गबन कर लिया गया। समिति के पद धारको द्वारा आपराधिक धोखाधडी, आपराधिक साजिश, विश्वास का आपराधिक हनन, अभिलेखिय जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, वित्तीय गबन, सरकारी योजना को विफल करने का प्रयास एवं सरकारी राशि के विचलन के कत्य को अंजाम दिया गया है। विभिन्न विभागीय निदेशों के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्वीय सहकारिता बैंक लि० औरंगाबाद के संयुक्त आदेश संख्या-1037 1038, 1039 एवं 1040 दिनांक 20.03.2024 द्वारा निम्नलिखित समितियों के अध्यक्ष एवं प्रबंधको पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। समिति का नाम-महुऑव पैक्स, प्रखण्ड-ओबरा,
अध्यक्ष का नाम- श्री रामाश्रय शर्मा, प्रबंधक का नाम- श्री राजेश कमार पाण्डेय, गबन किये गये धान की मात्रा(एम टी) में-900.551,
बैंक का अब तक बकाया राशि(मार्च 2024 तक मुल एवं सुद सहित) राशि करोड में -20616261.44 ( दो करोड छः लाख सोलह हजार दो सौ एकसठ रूपये चौवालीस पैसे), समिति का नाम-जनकोप पैक्स, प्रखण्ड-बारूण,अध्यक्ष का नाम-श्री पिन्टू कुमार सिंह, प्रबंधक का नाम- श्री दामोदर सिंह,गबन किये गये धान की मात्रा(एम टी) में-670.896,
बैंक का अब तक बकाया राशि(मार्च 2024 तक मुल एवं सुद सहित) राशि करोड में -20388252.01(दो करोड तीन लाख अठासी हजार दो सौ बावन रूपये एक पैसा), समिति का नाम- पौथु पैक्स, प्रखंड -रफीगंज, अध्यक्ष का नाम-श्री शम्भु कुमार भारती, प्रबंधक का नाम- श्री हिरालाल कुमार, गबन किये गये धान की मात्रा(एम टी) में-726.450,
बैंक का अब तक बकाया राशि(मार्च 2024 तक मुल एवं सुद सहित) राशि करोड में -7886879.16(अठहतर लाख छियासी हजार आठ सौ उन्यासी रूपये सोलह पैसे), समिति का नाम-पिपरा बगाही पैक्स, प्रखण्ड-कुटुम्बा,अध्यक्ष का नाम- श्री कुमुद रंजन मिश्र, प्रबंधक का नाम-श्री सुनिल कुमार ठाकुर, गबन किये गये धान की मात्रा(एम टी) में- 193.706, बैंक का अब तक बकाया राशि(मार्च 2024 तक मुल एवं सुद सहित) राशि करोड में -2563206.60 (पचीस लाख तिरसठ हजार दो सौ छ. रूपया साठ पैसे) जिला सहकारिता पदाधिकारी के स्तर से उपरोक्त मामलों की जॉच आर्थिक अपराध ईकाई, बिहार सरकार सेभी करने हेतु अलग से अनुशंसा सहकारिता विभाग को की जा रही है। उक्त जानकारी जिल सुचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त हुई है।