तजा खबर

खुटहन में बाबा साहेब अम्बेडकर के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

हसपुरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय खुटहन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य, गीत

और झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब के चलते ही आज गरीबों के बच्चों की शिक्षा हो रही है। उन्होंने गरीबों के लिए संविधान में कई अधिकारों को उद्धृत किया था। इसीलिए उन्हें गरीबों का मसीहा कहना अन्योचित नहीं

होगा। इस अवसर पर नृत्य, संगीत और झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत तो किया ही गया, साथ ही साथ 2023 के मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले 10 बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार, रामकृपाल प्रसाद, रणविजय कुमार, अरविंद कुमार, मधेश्वर प्रसाद,रीता कुमारी, अनिता कुमारी,अमित कुमार एवं भूतपूर्व शिक्षक रामस्वरूप सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

2 thoughts on “खुटहन में बाबा साहेब अम्बेडकर के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित”

  1. Cuando sospechamos que nuestra esposa o esposo ha traicionado el matrimonio, pero no hay evidencia directa, o queremos preocuparnos por la seguridad de nuestros hijos, monitorear sus teléfonos móviles también es una buena solución, que generalmente te permite obtener información más importante..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *