तजा खबर

औरंगाबाद के दक्षिणी क्षेत्रों में सुखाड़ के आशंका से सबमें किसान

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्र मदनपुर, देव, कुटुम्बा , नबीनगर प्रखंड में अभी से ही सुखे का आशंका के मद्देनजर किसान सहमे हुए हैं। किसानों को भय सताने लगा है कि अद्रा नक्षत्र बित चुका है लेकिन वर्षा अभी तक प्रयाप्त मात्रा में नहीं हो रहा है। किसान जैसे तैसे खेतों में बीच्चडा तो डाल चुके हैं लेकिन बीचडा को बचाना उनके लिए कठीन चुनौती साबित हो रहा है। जो किसान साधन संपन्न हैं वे तो पंपींग सेट के सहारे बीचडे को बचाने में लगे हुए हैं लेकिन जो किसान साधन संपन्न नहीं है उनके सामने बीचडा बचा पाना मुश्किल साबित हो रहा है। आज हालत यह है कि खेतों में अभी तक धूल उड़ रहा है और अभी तक खेत में घांस भी भरी नहीं दिखाई पड़ रहा है। यदि मौसम का बेरुखी इसी

तरह बना रहा तो सुखे का मार झेलना पड़ेगा और इसकी भय किसानो को अभी से सताने लगा है। हला कि उत्तर कोयल नहर लगभग एक सप्ताह पहले पानी देने लगा है लेकिन उत्तर कोयल नहर का उद्गम स्थल कुटकू डैम जो झारखंड में है उसका अपना जल स्टाक नहीं है और पुरी तरह से बर्षा पर निर्भर है समय पर बर्षा न होने के स्थिति में कोयल नहर भी जबाब देने लगेगा और तब किसानों को तबाही का मंजर और झेलना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *