तजा खबर

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

25 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, औरंगाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सबसे पहले सभी बालिकाएं एवं महिलाएं शिक्षित हो तथा वे अपने अधिकार के प्रति सजग रहें। किसी प्रकार की हिंसा एवं प्रताड़ना का विरोध करें तथा उसकी शिकायत सक्षम प्राधिकार में करें, इसके लिए जिला में वन स्टॉप सेंटर संचालित है। महिला एवं बालिकाएं अपना शिकायत 181 नंबर पर भी दर्ज करा सकती हैं। कार्यक्रम को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रचना ने भी संबोधित किया। उन्होंने बाल विवाह,दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहायक निदेशक ,बाल संरक्षण इकाई श्रीमती अनिता कुमारी, सेंटर प्रशासक, श्रीमती कांति कुमारी, प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी, संध्या गुप्ता ने भी संबोधित किया। जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल संरक्षण कानून एवं अल्प आश्रय संबंधित जानकारी उपस्थित प्रशिक्षुओं को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, श्री राजीव रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सुमित, सौरव, विकास, अंजलि एवं सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *