तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान से जिले में दिखने लगा है अवैध शराब कारोबारियों एवं बालू माफियाओं में खौफ, गंभीर मामले में आरोपितों को भी छिपने के लिए खोजना पड रहा है नया आशियाना

औरंगाबाद, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में चार जनवरी 23को नये पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के पदस्थापित होने से उनके निर्देशन में शीर्ष अभियुक्तों एवं अवैध शराब कारोबारियों तथा अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध लगातार समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे समकालीन अभियान से न केवल अवैध शराब एवं अवैध बालू उत्खनन मामले में बड़ी सफलता पुलिस को मिल रही है बल्कि संगीन मामले में अभियुक्तों को पसीना छुटने लगा है और छिपने के लिए नया आशियाना (ठेकाना) के तलास करने लगे हैं। लोगों को माने तो यदि नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम का अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध शराब कारोबारियों के अलावे शीर्ष अभियुक्तों के विरुद्ध यदि इसी तरह कडा रुख बना रहा तो निश्चित ही कम

समय में जिले के अंदर शांति व्यवस्था कायम हो सकता है और कानून का राज स्थापित होने का एहसास लोगों में होने लगेगा।नये पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के पदस्थापित होने के महज चंद दिनों में जहां सैंकड़ों अवैध शराब कारोबारी एवं अवैध बालू उत्खनन मामले में लोग सलाखों के पीछे हुए हैं तथा शीर्ष अभियुक्तों को भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं इससे साफ जाहिर होता है कि नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में गुड पुलिसिंग का संचालन हो रहा है और जिलावासियों में अमन और शांति का वातावरण तैयार होने लगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *